अफगानिस्तान में यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया है। जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार की दोपहर 1.10 मिनट पर हुआ है। यह विमान हादसा देह याक जिले के गजनी प्रांत में हुआ है। जिस इलाके में यह विमान हादसा हुआ है वो जगह तालिबान के नियंत्रण में है। हालांकि अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
खबर यह भी है कि विमान हादसे के बाद अफगानिस्तान के स्पेशल फोर्स में तैनात जवानों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। ‘BBC’ के मुताबिक गजनी प्रांत के प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि तकनीकि वजहों से यह विमान हादसे का शिकार हुआ और उसमें आग लग गई। शुरू में यह बताया जा रहा था कि यह विमान Ariana Airlines की थी लेकिन अब एयरलाइन्स ने इस बात से इनकार किया है।
एयरलाइन के एक प्रतिनिधि ने कहा कि ‘Ariana के विमान ने उड़ान भरी थी और यह विमान अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचा था।’ बहरहाल इस विमान हादसे के बाद जानमाल की क्षति का आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है।स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी है कि विमान में कम से कम 80 लोग सवार थे, जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसमें 100 लोगों के सवार होने की खबर सामने आ रही है।
हालांकि विमान में सवार लोगों की संख्या को लेकर पूरी जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है। अफगानिस्तान में आखिरी बड़ा विमान हादसा 2005 में हुआ था। तब पश्चिमी हेरात से काबुल आ रहा कैम एयरलाइन का विमान बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया था।
