मेंटेनेंस और सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट और रनवे बंद होने की खबरें तो आपने कई बार सुनी होंगी। पर, क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी डॉग के लिए एयर पोर्ट का रनवे बंद कर दिया जाए। जी हां, फ्रांस की राजधानी पेरिस में कुछ ऐसा ही हुआ जहां क डॉग को खोजने के लिए एयरपोर्ट के दो रनवे बंद कर दिये गए।
एनडीटीवी वर्ल्ड की खबर के अनुसार, एयर फ्रांस और एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि पेरिस चार्ल्स-डी-गॉल एयर पोर्ट पर मंगलवार को दो रनवे बंद कर दिए गए। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि अधिकारी एक डॉग को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे जो एक हफ्ते पहले फ्लाइट से भाग गया था।
पिछले मंगलवार को विमान से सामान उतारने के दौरान एक फ़ीमेल डॉग पिंजरे से निकलकर बाहर आ गया था, जिसके बाद से इस पालतू कुत्ते की खोज की जा रही है। यह डॉग एक क्रोएशियाई टूरिस्ट का है, जो एयर फ्रांस से वियना से फ्रांस आया था। मंगलवार को एयर पोर्ट पुलिस ने सर्च ड्रोन का इस्तेमाल किया जिसके कारण एयरपोर्ट बंद करना पड़ा।
डॉग को पकड़ने के लिए सर्च ड्रोन का इस्तेमाल
एयर फ्रांस ने कहा, “इस डॉग को कई बार देखा गया है और कई बार इसके नजदीक भी पहुंचा गया है लेकिन अभी तक इसे पकड़ना संभव नहीं हो सका है।” एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि योजना यह है कि जानवर के काफी करीब पहुंचकर उसे हाइपोडर्मिक इंजेक्शन से बेहोश किया जाए।
ये भी पढ़ें– बुजुर्ग शख्स ने फ्लाइट में वो किया, जिसकी उम्मीद न थी, 15 घंटे में सात बार… कोर्ट ने माना दोषी
डॉग के मालिक के होटल का खर्च एयर फ्रांस उठा रही
एयरपोर्ट अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन के लिए दोपहर का समय चुना, जिससे निर्धारित उड़ानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। डॉग के भाग जाने के बाद से कई सर्च पार्टीज भी भेजी गयी हैं, रात में भी खोज दल भेजा गया है और वह भी मालिक की उपस्थिति में। चार्ल्स-डी-गॉल में डॉग के मालिक के होटल का खर्च एयर फ्रांस उठा रही है। हवाई अड्डे के कर्मचारियों को सचेत करने के लिए डॉग के पोस्टर लगाए गए हैं।
ऐसी ही एक घटना में न्यूयॉर्क के पहाड़ों में एक प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर पायलट की मौत हो गयी लेकिन इस हादसे में दो डॉग बच गए। बर्फीले कैट्सकिल पहाड़ों में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पायलट और एक रेस्क्यू डॉग की मौत हो गई। पायलट इन कुत्तों को एनिमल शेल्टर में ले जा रहा था। हालांकि, अधिकारियों ने पुष्टि की कि विमान में सवार दो डॉग दुर्घटना में बच गए। पढ़ें पूरी खबर– डॉग्स को रेस्क्यू कर ले जा रहा विमान हुआ क्रैश, हादसे में पायलट की मौत लेकिन बच गए 2 डॉग