Russia-Ukraine War News: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सोमवार को दावा किया कि पाकिस्तान, चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और अफ्रीका के कुछ हिस्सों से आए ‘विदेशी सैनिक’ उत्तर-पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना के साथ मिलकर लड़ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने वॉर्निंग देते हुए कहा कि हमारी तरफ से जवाब दिया जाएगा।

ज़ेलेंस्की ने उत्तर पूर्वी खारकीव क्षेत्र में दौरा करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आज मैं वोवचांस्क दिशा में अपने देश की रक्षा कर रहे सैनिकों के साथ था। हमने कमांडरों से अग्रिम मोर्चे के हालात, वोवचांस्क के डिफेंस और डायनेमिक्स ऑफ बैटल के बारे में बात की। हमने ड्रोन की आपूर्ति और तैनाती, भर्ती के मुद्दों पर भी खास तौर पर चर्चा की। इस क्षेत्र में हमारे योद्धा युद्ध में चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान और अफ्रीकी देशों के भाड़े के सैनिकों की भागीदारी की रिपोर्ट कर रहे हैं। हम जवाब देंगे। लड़ने, अपने राज्य और यूक्रेनी लोगों की सेवा करने और एक-दूसरे का समर्थन करने के लिए धन्यवाद।’

रूस का यूक्रेन पर अब तक सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला

ज़ेलेंस्की पहले भी लगा चुके आरोप

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब ज़ेलेंस्की ने रूस पर विदेशी सैनिकों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पहले आरोप लगाया था कि मास्को चीनी सैनिकों की भर्ती कर रहा है, हालांकि बीजिंग ने इन दावों का खंडन किया था। इसके अलावा, उन्होंने यह भी दावा किया था कि उत्तर कोरिया ने कथित तौर पर रूस के कुर्स्क क्षेत्र में अपने हजारों सैनिक भेजे हैं। रूस ने इन आरोपों पर सार्वजनिक तौर पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है।

रूस और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच हुई बैठकें

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, लड़ाई जारी रहने की वजह से रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों ने हाल के महीनों में इस्तांबुल में कई बैठकें की हैं। ज़ेलेंस्की ने रविवार को घोषणा की कि अभी हाल ही में हुई बैठक में 1,200 कैदियों को लेकर एक समझौता हुआ है। इससे पहले ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर रूस जल्दी ही यूक्रेन के साथ सीजफायर के समझौते पर पहुंचने में कामयाब नहीं होता है तो वह रूस पर बहुत गंभीर टैरिफ लगा देंगे। रूस से व्यापर करने वाले देशों पर लगेगा 500 फीसदी अमेरिकी टैरिफ?