पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक शख्स ने अपनी 37 साल की पत्नी का सर धड़ से इसलिए अलग कर दिया क्योंकि उसने अपने शौहर की बात मानने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नासरीन नाम की महिला तीन बच्चों की मां थी। उसके नौकरी करने से उसका पति नाखुश था। उसके पति ने नासरीन को नौकरी छोड़ देने को कहा था लेकिन नासरीन ने ऐसा नहीं किया। इससे गुस्से में उसके पति ने उसका सर धड़ से अलग कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लाहौर से करीब 40 किलोमीटर दूर मांगा मंडी के शामके भाटियां में रविवार (06 अगस्त) को नासरीन का शव उसके घर में पड़ा था। वहां उनके बच्चे और कुछ पड़ोसी जमा थे। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिंक टीम के लोगों ने जुर्म से जुड़े सबूतों को इकट्ठा किया और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए। इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले गए।

सदर डिवीजन के एसपी मैहर मुमताज के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि नासरीन का कत्ल उसके पति अफराहीम ने ऑनर किलिंग के नेम पर किया है। एसपी ने बताया कि नासरीन रायविन्ड इलाके की एक फैक्ट्री में मजदूर के तौर पर काम करती थी लेकिन उसका पति नहीं चाहता था कि वो काम करे। उसके पति ने कई बार उसे नौकरी छोड़ने को कहा था। बावजूद इसके नासरीन लगातार नौकरी पर जा रही थी।

मृतका के बच्चों के बयान के आधार पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब नासरीन सो रही थी तभी उसके पति ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और धारदार हथियार से उसका सिर काट डाला। इसके बाद आरोपी अफराहीम मौके पर से फरार हो गया। बच्चों ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजा खुलवाया, तब देखा कि नासरीन का सिर धड़ से अलग है और वो जमीन पर मरी पड़ी है।