भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर चाहे जितनी भी तकरार हो दोनों देशों का हिन्दी फिल्मों से प्यार जगजाहिर है। ऐसे में अगर कोई पाकिस्तानी पत्रकार और व्यंग्यकार किसी मशहूर हिन्दी फिल्म के पात्रों और दृश्यों के जरिए भारत पर तंज कसे तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। नदीम एफ पारचा वैसे तो अपने धारदार लेखन के लिए मशहूर हैं लेकिन उनकी व्यंग्य चित्रों की शृंखला भी खूब कहर ढाती है और पाठकों को हंसने-मुस्कराने पर मजबूर कर देती है। ईद, बकरीद, कश्मीर, बलूचिस्तान जैसे विषयों पर उनके व्यंग्य चित्र शृंखलाओं की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होती है। आम तस्वीरों में अपनी चुटीली टिप्पणियों से नया रंग भरने वाले पारचा ने अपने ताजा व्यंग्य चित्र शृंखला में प्रसिद्ध हिन्दी फिल्म शोले के दृश्यों के माध्यम से कश्मीर के मुद्दे पर तंज कसा है। पारचा ने इसे “कश्मीर के शोले” नाम दिया है।

पारचा की “कश्मीर के शोले” में भारतीय शोले के लगभग सभी मशहूर पात्र नजर आते हैं। जय, वीरू, बसंती, गब्बर, ठाकुर, सांभा, कालिया, अंग्रेजों के जमाने के जेलर और इमाम साहब जैसे पात्र आपको यहां मिल जाएंगे। कमी रह गई तो बस सूरमा भोपाली, छोटी बहू, मौसी और अहमद जैसे किरदारों की। पारचा की “कश्मीर के शोले” में कश्मीर के अलावा पिछले कुछ समय में भारत में चर्चित रहे देशभक्ति, आतंकवाद, बीफ और गाय जैसे मुद्दों पर भी कटाक्ष किया गया है। पारचा ने “कश्मीर के शोले” में असल जिंदगी के कुछ किरदारों के नाम (अरुंधती रॉय, अनुपम खेर और तारिक फतेह) भी इस्तेमाल किए हैं।

8 जुलाई को हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कश्मीर में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. हिंसा के दौरान दो पुलिसवालों समेत 70 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों घायल हुए हैं। भारत का मानना है कि पाकिस्तान घाटी में हिंसा को बढ़ावा दे रहा है। वहीं पाकिस्तान भारत पर कश्मीरियों की आजादी की मांग को दबाने का आरोप लगाता है। बहरहाल, आप देखिए-पढ़िए “कश्मीर के शोले”…

शुक्रवार ( 9 सितंबर) को डॉन पर प्रकाशित हुई ‘कश्मीर के शोले’ आप नीचे देख सकते हैं-


(सभी तस्वीरें पाकिस्तानी अखबार डॉन से साभार)