पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ ने शीर्ष चीनी नेताओं और सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं सुरक्षा रिश्ते प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की। चीनी की दो दिनों की राजकीय यात्रा पर आए जनरल शरीफ ने सोमवार को चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग, और केन्द्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष फान चांग्लोंग से मुलाकात की। चांग्लोंग चीन की जनमुक्ति सेना के शीर्षतम सैन्य अधिकारी हैं।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि ली और शरीफ के बीच द्विपक्षीय आर्थिक एवं सुरक्षा रिश्तों को प्रगाढ़ करने पर चर्चा हुई। ली ने विभिन्न क्षेत्रों में उच्चस्तरीय संपर्कों को दृढ़ करने और आदान-प्रदान को आगे बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा ना सिर्फ दोनों देशों के बीच की प्रमुख परियोजना है बल्कि यह पूरे क्षेत्र के विकास और खुशहाली का रास्ता है।

शरीफ ने चीन के साथ अपने देश की दोस्ती की सराहना की और जोर दिया कि पाकिस्तान इस गलियारे से उपलब्धि की अपेक्षा करता है और सहयोग के लिए सुरक्षा प्रदान करने को तैयार है। पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता ले. ज. आसिम बाजवा ने बताया कि जनरल शरीफ ने सैन्य सहयोग सुधारने, प्रशिक्षण के आदान-प्रदान, रक्षा प्रौद्योगिकी और खुफियागीरी साझेदारी और गलियारे की सुरक्षा में जबरदस्त इजाफा करने के उपायों पर चर्चा की। पाकिस्तान ने कहा था कि वह भारत की तरफ से सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चिंताएं जताएंगे। शरीफ की चीन यात्रा इस बयान के बाद हुई है।