Pakistan News: पाकिस्तान से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर लोगों की हंसी छूट पड़ी। यहां एक यात्री ने लाहौर से कराची के लिए फ्लाइट में बोर्डिंग की लेकिन वो कराची की बजाए सऊदी के जेद्दा एयरपोर्ट पहुंच गया। इसके चलते पाकिस्तान की पूरी दुनिया में फजीहत हो गई। वहीं यात्री को सऊदी अरब से वापस लाहौर भेजा गया, जिसके बाद घरेलू एयरलाइन ने भी उसके साथ धोखेबाजी कर दी।
दरअसल ये घटना 7 जुलाई की है। यहां कराची के एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मलिक शाहज़ैन ने घरेलू एयरलाइन कंपनी एयरसियाल की फ्लाइट में हुई। वह अपनी की बजाए इंटरनेशनल फ्लाइट में चढ़ गया लेकिन हैरानी का बात यह है कि उसकी किसी ने चेकिंग तक नहीं की। जब 2 घंटे बाद भी फ्लाइट लैंड नहीं तो उसने एयर हॉस्टेस से पूछा कि कराची अभी तक आया क्यों नहीं। यात्री की इस बात से फ्लाइट में बैठे लोग हैरान रह गए।
गलवान हिंसा के 5 साल बाद चीन की धरती पर एस जयशंकर, भारत के लिए क्यों अहम ये दौरा?
एयरपोर्ट के अधिकारी भी हैरान
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि वे इस असामान्य घटना की जांच कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि गलती से कोई यात्री गलत उड़ान में चढ़ सकता है लेकिन ऐसा कोई मामला हमारे सामने नहीं आया है जहां कोई घरेलू यात्री किसी अंतरराष्ट्रीय उड़ान में चढ़ गया हो।
शाहज़ैन के अनुसार, 7 जुलाई की रात को जब उन्हें पता चला कि उनका बच्चा बीमार पड़ गया है, तो वे लाहौर से कराची लौट रहे थे। वे समय पर हवाई अड्डे पहुंचे और अपना पहले से बुक किया हुआ बोर्डिंग पास दिखाया, जिसके बाद उन्हें लाउंज और प्रस्थान द्वार पर ले जाया गया।
म्यांमार में भारतीय सेना का सीक्रेट ऑपरेशन? मिलिटेंट ग्रुप ULFA का दावा- 3 टॉप लीडर ढेर
यात्री जेद्दा में और सामान कराची में
शाहज़ैन ने कहा कि एयरसियाल के दो विमान टर्मिनल पर थे, एक कराची और दूसरा जेद्दा जा रहा था। कर्मचारियों ने बिना ठीक से जांच किए मुझे अंतरराष्ट्रीय उड़ान में बिठा दिया और मुझे इसका एहसास तब हुआ जब दो घंटे की उड़ान के बाद भी हम नहीं उतरे। यात्री जेद्दा में उतरा, लेकिन उसका सामान कराची पहुंच गया।
खालिस्तानियों पर अमेरिका में बड़ा एक्शन, मोस्ट वॉन्टेड समेत 8 आतंकियों को FBI ने दबोचा
जेद्दा हवाई अड्डे पर, आव्रजन अधिकारियों ने शाहज़ैन से घंटों पूछताछ की, फिर उन्हें एहसास हुआ कि वह बिना किसी गलती के वहां उतरा था और उन्होंने एयरलाइन को उसे कराची जाने वाली अगली उड़ान में बिठाने का निर्देश दिया। हालाँकि, यह परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई, क्योंकि एयरलाइन ने यात्री को वापस लाहौर भेज दिया और उसे बताया कि उसे कराची के लिए अपना टिकट खुद बनवाना होगा।
15 घंटे की परेशानी
शाहज़ैन ने कहा कि मुझे अपने बेटे की बीमारी के बारे में बताया गया और मैंने घर लौटने का फैसला किया, क्योंकि मैं ऑफिस के काम से लाहौर गया था। लेकिन मुझे 15 घंटे की कड़ी मशक्कत झेलनी पड़ी, जहां मैं जेद्दा पहुँच गया और मुझे घंटों पूछताछ का सामना करना पड़ा।
इंजीनियर का दावा है कि एयरलाइन कर्मचारियों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है कि उन्होंने उसे लाहौर से जेद्दा जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान में बिठा दिया, जबकि उसे लाहौर से कराची जाना था। हालांकि, उसे अभी भी निजी एयरलाइन से औपचारिक जवाब और माफ़ी का इंतज़ार है।
FBI चीफ के पद से इस्तीफा दे सकते हैं काश पटेल, एपस्टीन केस की अधूरी फाइलों को लेकर बढ़ा विवाद