अफगानिस्तान दूतावास ने दावा किया कि पाकिस्तान सभी अफगान शरणार्थियों को देश से बाहर निकालना चाहता है। इस्लामाबाद में अफगान दूतावास ने बुधवार को चेतावनी दी कि पाकिस्तान सभी अफगान शरणार्थियों को देश से निकालना चाहता है और उनका निकाला जाना तय है।

दूतावास ने पाकिस्तान की योजनाओं के बारे में कड़े शब्दों में एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि राजधानी इस्लामाबाद और पास के रावलपिंडी शहर में अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। एंबेसी से कहा कि अफगानी नागरिकों की तलाशी ली गई है और पुलिस ने उन्हें दोनों शहरों को छोड़ने और पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में जाने के आदेश दिए हैं।

अफगान दूतावास के बयान में कहा गया है, “अफगानों को हिरासत में लेने की यह प्रक्रिया बिना किसी औपचारिक घोषणा के शुरू हुई। इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के दूतावास को किसी भी औपचारिक पत्राचार के माध्यम से आधिकारिक तौर पर सूचित नहीं किया गया है।” गौरतलब है कि पाकिस्तान में अवैध रूप से रहने वाले हजारों लोगों के अलावा, लगभग 1.45 मिलियन अफगान नागरिक यूएनएचसीआर में शरणार्थियों के रूप में रजिस्टर्ड हैं।

अफगान सीमा के पास पाकिस्तान का बड़ा ऑपरेशन, 30 से ज्यादा आतंकवादियों को ढेर करने का दावा

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पास मार गिराए 30 आतंकवादी

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने अफगानिस्तान की सीमा के पास दक्षिणी वजीरिस्तान में एक मुठभेड़ के दौरान 30 इस्लामी आतंकवादियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि दोनों देशों (पाकिस्तान और अफगानिस्तान) में सक्रिय आतंकवादियों के कबायली जिले को खाली कराने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई।

इस अभियान को खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने अंजाम दिया। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के बयान के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सोमवार को दक्षिण वजीरिस्तान जिले के सरोघा इलाके में अभियान चलाया गया था। बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकानों को प्रभावी तरीके से निशाना बनाया और उनमें से 30 आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और गवर्नर खैबर पख्तूनख्वा ने इस सफल सैन्य अभियान के लिए पाकिस्तान सशस्त्र बलों की सराहना की। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स

(एपी के इनपुट के साथ)