पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने गुरुवार को कहा कि किसी भी हाल में उनका देश अपने परमाणु कार्यक्रम से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि भले इस क्रम में देश वित्तीय मुश्किलों जूझे और विदेशी कर्ज में वृद्धि हो जाए।

इशाक डार पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट को देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति से अवगत करा रहे थे। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, डार ने पाकिस्तान द्वारा परमाणु शस्त्रागार को बंद करने की रिपोर्टों को दरकिनार कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘हम लोगों ने वापस लेने के लिए परमाणु कार्यक्रम शुरू नहीं किया था। यह कार्यक्रम हमारे समाज का है और पूरे देश पर इसको बचाने की जिम्मेदारी है। पाकिस्तान के सभी राजनीतिक दल हमारे परमाणु कार्यक्रम के साझीदार हैं’।

डार ने कहा, ‘हम पर 100 अरब अमेरिकी डॉलर या एक लाख अरब अमेरिकी डॉलर तक का कर्ज हो जाए तो भी हम अपना परमाणु कार्यक्रम वापस नहीं लेंगे’।