सोशल मीडिया पर पाकिस्तान रेलवे (Pakistan Railway) जमकर ट्रोल हो रहा है। वायरल वीडियो में यहां के एक स्थानीय स्टेशन से ट्रेन सीधे अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) रवाना होते दिखाई दे रही है। दरअसल, यह सारा मामला लापरवाही का है। पाकिस्तान रेलवे की लापरवाही के चलते ट्रेन के डिब्बों पर लगे डिस्पले बोर्ड पर गलत जानकारी अंकित हो गई। इसके चलते डिस्पले बोर्ड पर लॉस एंजिलिस लिखा हुआ दिखाई देने लगा।

डिस्पले बोर्ड पर लिखा लॉस-एंजिलिस को देखते ही वहां खड़े लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और पाकिस्तान रेलवे की लापरवाही को उजागर करते हुए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। वीडियो में एक शख्स की आवाज आ रही है, जिसमें वह कहता है, “पाकिस्तान रेलवे ने काफी तरक्की कर ली है। ट्रेन में बैठे लोग बगैर वीजा के अमेरिका जा रहे हैं।”

जब यह वीडियो बन रहा होता है, वहां मौजूद लोगों के हंसने की भी आवाजें आ रही हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस लापरवाही पर पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने कहा कि इंशाअल्लाह! हम पाकिस्तान से लॉस एंजिलिस तक भी ट्रेन चलाएंगे। अब सोशल मीडिया पर रेलवे और मंत्री का जमकर मजाक उड़ रहा है।

https://twitter.com/TimsyRaghuvans1/status/1180811400475807745

पाकिस्तान की इस ट्रेन के बाद उस पर तंज कसते हुए लोग चांज पर जाने की भी सलाह दे रहे हैं। इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि वे जब चाहें चांद पर भी जा सकते हैं और यह उनके लिए मुमकिन है।