पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक सवारी गाड़ी पर रॉकेट संचालित ग्रेनेड से हमला किया गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने सिब्बी जिला के बख्तियाराबाद इलाके के पास प्रांत की राजधानी क्वेटा जा रही जफर एक्सप्रेस ट्रेन पर एक रॉकेट संचालित ग्रेनेड दागा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में एक यात्री की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ट्रेन का एक डिब्बा भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।
अर्द्धसैनिक बल और पुलिस हमले वाली जगह पर पहुंचे और जांच अभियान शुरू किया। बलूचिस्तान में ट्रेनों पर हमला आम बात है, जहां बलूच राष्ट्रवादी प्राकृतिक संसाधनों पर पूर्ण स्वामित्व के लिए लड़ाई लड़ रह हैं। पिछले साल नवंबर में मास्तुंग में रावलपिंडी जाने वाली ट्रेन के रेल की पटरियों पर रखे बम की चपेट में आने से चार लोग मारे गए थे। अब तक किसी भी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सनाउल्ला खान जेहरी ने इस आतंकी हमले की निंदा की है।