पाकिस्तान के रावलपिंडी में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। इस हादसे में अभी तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 80 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हजारा एक्सप्रेस रावलपिंडी की तरफ जा रही थी, तभी सहारा रेलवे स्टेशन के पास अचानक से सात बोगियां पटरी से उतर गईं। अभी तक 22 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

अब ये ट्रेन हादसा कैसे हुआ, क्यों हुआ, अभी तक इसे लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। अधिकारियों द्वारा बस सभी घायलों को समय रहते अस्पताल ले जाने पर जोर दिया जा रहा है। इस घटना के कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें दिख रहा है कि लोग खुद ही अपना रेस्क्यू कर रहे हैं। कई लोग ट्रेन की बोगियों के नीचे दब चुके हैं और खुद को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि घायलों को इस समय पीपुल्स मेडिकल अस्पताल ले जाया जा रहा है। मौके पर कई एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं, लेकिन घायलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब ये कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में इस तरह के भीषण ट्रेन हादसे हुए हों। इससे पहले भी पाकिस्तान में ऐसे हादसे हो चुके हैं, यहां के खस्ता रेल नेटवर्क ने कई मासूम लोगों की जान ले रखी है।

वैसे इससे पहले पाकिस्तान के क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस में धमाका हुआ था। धमाके में दो यात्रियों की मौत हो गई और चार घायल हो गए थे।

नोट: इस खबर में अपडेट का इंतजार है