Pakistan News: आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में बिजली संकट भी गहराता जा रहा है। हालत यह है कि जरूरी चीजों के लिए भी बिजली उपलब्ध कराने में शहबाज सरकार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पाकिस्तान सरकार ने बड़ा फैसला दिया है। सभी बाजारों, मॉल, कमर्शियल सेंटर्स, ऑफिस को रात 8 बजे बंद करने का आदेश दिया गया है। इससे पहले भी सरकार ने यह आदेश दिया था। सरकार के इस फैसले से व्यापारी खासे नाराज नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान के अखबार द डॉन के मुताबिक ईंधन के आयात पर होने वाले खर्च पर देश की निर्भरता को कम करने के लिए पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला लिया है। इस संकट को देखते हुए पीएम शहबाज शरीफ ने मंगलवार को दो बैठकें की। इनमें बिजली संकट को लेकर अहम फैसले लिए गए। बैठक में फैसला लिया गया कि 1 जुलाई से सभी बाजार जल्दी बंद किए जाएंगे। सरकार ने कहा कि दुकानों के अलावा सभी वाणिज्यिक संस्थान को भी बंद किया जाएगा। सरकार एलईडी लाइटों को भी बढ़ावा देगी। इसके अलावा ऐसे गीजर को भी बढ़ावा दिया जाएगा जो बिजली की अधिक बचत कर सकें।

व्यापारियों ने जताया विरोध

सरकार के इस फैसले का व्यापारियों ने विरोध जताया है। ऑल पाकिस्तान अंजुमन-ए-तजीरान के अध्यक्ष अजमल बलूच ने एक बयान में कहा कि सरकार पहले भी ऐसे कई फैसले ले चुकी है लेकिन उनका कोई हल नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में अब अपनी दुकानों को रात 8 बजे बंद नहीं करेंगे। व्यापारियों को कहना है कि गर्मी के कारण लोग दोपहर में घर से नहीं निकलते हैं। शाम के लोग खरीदारी के लिए निकलते हैं। रात 8 बजे से 11 बजे तक का समय उनका पीक टाइम होता है। सरकार के इस फैसले से व्यापारियों को बहुत नुकसान होगा।

सरकार को क्यों लेना पड़ा फैसला

बता दें कि पाकिस्तान की सरकार इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रही है। उसके पास विदेशी मुद्रा भंडार बहुत कम बचा है। ऊर्जा के लिए भी पाकिस्तान तेल पर निर्भर रहता है। हाल ही में सऊदी अरब ने तेल उत्पादन में एक मिलियन डॉलर की कटौती की है। इससे तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के पार जा सकती है। इसलिए पाकिस्तान बिजली बचाने पर जोर दे रहा है।