इस वर्ष अप्रैल में मारे गये पाकिस्तान के एक प्रमुख सिख नेता किे परिवार के सदस्यों ने रविवार (3 जुलाई) को प्रदर्शन किया और प्रांतीय सरकार द्वारा पीड़ित के परिजनों से किए गए वादे को पूरा करने की मांग की। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के अल्पसंख्यक मामलों के विशेष सहायक और इमरान खान की अगुवाई वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 52 वर्षीय नेता सरदार सूरन सिंह की अप्रैल में सुपारी हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सिंह के परिवार वालों ने पेशावर प्रेस क्लब के बाहर अपना वादा पूरा नहीं करने के लिए खैबर पख्तूनख्वा की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। खैबर पख्तूनख्वा में अखिल पाकिस्तान हिंदू कल्याण संगठन के अध्यक्ष हारून सर्ब दयाल, सेवक संस्कार सोसायटी के अध्यक्ष जाहिद कुमार और महासचिपव राजेश लालंद ने प्रदर्शन की अगुवाई की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से सिंह के परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की। उन्होंने सिंह की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी की मांग भी की।