पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक 14 सेल के नाबालिग को एक मुर्गी के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर हफीजाबाद के रहने वाले मनसाब अली ने पुलिस थाने में अपने पड़ोसी अंसार हुसैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मनसाब का कहना है कि उसके पड़ोसी अंसार ने उसकी मुर्गी के साथ दुष्कर्म कर उसे मारा डाला। मनसाब की तरफ से दो चश्मदीद भी थाने पहुंचे थे। मनसाब की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अंसार को गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परिक्षण कराया जिसके बाद इस बात की पुष्टि हो गई कि उसने मुर्गी के साथ दुष्क्रम किया जिसके चलते मुर्गी की मौत हो गई।

मेडिकल परिक्षण सामने आने के बाद आरोपी अंसार ने भी अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। अंसार ने पुलिस को बताया कि उसने ऐसा अपने सेक्सुअल फ्रस्टेशन के चलते किया।