अफगानिस्तान सीमा से सटे पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार (4 मई) को आतंकवादियों के साथ हुई भीषण गोलीबारी में छह सैनिकों की मौत हो गई है। सेना ने यह जानकारी दी है। सेना की मीडिया शाखा इंटर-स्टेट पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि गोलीबारी उत्तरी वजीरिस्तान के दीर दुनी इलाके में हुई। बयान में कहा गया है कि भीषण गोलीबारी में छह सैनिकों की मौत हो गई जबकि तीन आतंकवादी मारे गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में हवलदार सलीम खान (36), नायक जावेद इकबाल (37), सिपाही नाजिर खान (26), सिपाही हजरत बिलाल (25), सिपाही सय्यद रजाब हुसैन (22) और सिपाही बिसमिल्लाह जान (26) की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि इस मामले को लेकर सर्च ऑपरेशन जारी है। इसे सेना पर एक बड़े हमले के तौर पर देखा जा रहा है।
एक हफ्ते पहले भी हुआ था हमला
सेना की मीडिया विंग इंटर-स्टेट पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक पिछले सप्ताह खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत जिले के कई हिस्सों में आतंकवादियों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ हुई थी। तब भी तीन सैनिक मारे गए थे।
ISPR ने एक बयान में कहा कि 27-28 अप्रैल की रात सुरक्षाबलों ने तीन जगहों पर आतंकी हमलों को नाकाम कर दिया। मोटरसाइकिल पर बैठे एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया था।
सेना का बयान
इस हमले के पाकिस्तान सेना की मीडिया एजेंसी कीआईएसपीआर ने कहा, “इलाके में छिपे आतंकियों को मार गिराने के लिए अभियान जारी है। पाकिस्तान के सुरक्षा बल आतंकवाद के खतरे को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और बहादुर सैनिकों के बलिदान हमारे संकल्प को और मजबूती प्रदान करते हैं।”