Pakistan Security Forces: पाकिस्तान सुरक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार पांच कथित अफगान आत्मघाती हमलावरों को गिरफ्तार किया है। यह हमलावर अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इन सभी उम्र 15 से 18 साल के बीच है।
अधिकारियों के अनुसार, किशोर आतंकवादी अफगानिस्तान से पाकिस्तानी क्षेत्र में दाखिल हुए और 17 जुलाई को अजीजखेल और मंडीखेल की ओर बढ़े। पूर्व खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पांच स्थानों पर जांच चौकियां स्थापित की गईं।
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ के बाद हमलावरों ने बेसीखेल इलाके की एक मस्जिद में शरण ली और चुनौती दिए जाने पर आत्मसमर्पण कर दिया।
भारत के ‘मित्र देशों’ का दौरा क्यों कर रहे आसिम मुनीर? क्या है पाकिस्तान की रणनीति
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी अफगान नागरिक थे और उनकी उम्र 15 से 18 साल के बीच है। अधिकारियों ने कहा कि सभी को आगे की पूछताछ के लिए एक अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
इस महीने की शुरुआत में घुसपैठ की कोशिश के दौरान उत्तरी वजीरिस्तान जिले में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर सुरक्षा बलों ने 30 आतंकवादियों को मार गिराया था। मार्च में इसी जिले में सुरक्षा बलों ने 16 आतंकवादियों को मार गिराया था जो अफगान सीमा से पाकिस्तान में घुसने का प्रयास कर रहे थे।