भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि उफा में हुई सहमति के आधार पर अपने भारतीय समकक्ष के साथ वार्ता के लिए उनकी नई दिल्ली यात्रा के बारे में कयास लगाना ‘‘जल्दबाजी’’ है।
अजीज ने यह भी कहा कि वह सीमा पर गोलीबारी की घटनाओं पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया पर टिप्पणी कर ‘‘माहौल बिगाड़ना’’ नहीं चाहते। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से वार्ता के लिए अपनी प्रस्तावित भारत यात्रा के बारे में न्यूज इंटरनेशनल से कहा, ‘‘मेरी यात्रा के समय का कयास लगाना जल्दबाजी होगी।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने इस माह के आरंभ में रूस के उफा शहर में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की थी और तय किया था कि डोभाल और अजीज या तो अगस्त में या सितंबर में नई दिल्ली में मिलेंगे और ‘‘आतंकवाद से जुड़े सभी मुद्दों’’ पर चर्चा करेंगे।
अजीज ने विदेश सचिव एस जयशंकर के कल के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को बिना किसी उकसावे की गोलीबारी और सरहद पार आंतकवाद का ‘‘असरदार और जोरदार’’ जवाब देने की चेतावनी दी थी।
अजीज ने इस तर्क को ‘‘शरारतपूर्ण’’ करार दिया कि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है और यह दिल्ली की यात्रा की उनकी योजना नाकाम कर सकता है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान तनाव कम करने की कोशिश कर रहा है।
अजीज से जब अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर पाकिस्तानी वायुसीमा में भारतीय जासूसी ड्रोन के घुसने के पाकिस्तान के आरोपों को खारिज करने के भारत के कदम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चूंकि इसमें पुरानी सूचना भी उपलब्ध कराई गई है, इसलिए सेना इसपर टिप्पणी करने की बेहतर स्थिति में होगी।
अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इस माह दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक संभव नहीं है। दैनिक ने कहा कि भारत पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की यात्रा की तारीख सुझाएगा और इसकी उम्मीद नहीं है कि अभी जल्द कोई समय तालिका पेश की जाएगी क्योंकि उसने नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास से बात नहीं की है।
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम के अनेक उल्लंघन हुए हैं। उसने पिछले दो दिनों के दौरान भारतीय इलाकों पर मोर्टार दागे हैं। भारत ने इसका जवाब दिया है और दोनों पक्षों ने कहा है कि उनके लोग हताहत हुए हैं। पाकिस्तान ने यह भी दावा किया है कि उसने भारतीय सुरक्षा बलों का एक ‘‘जासूसी ड्रोन’’ मार गिराया है। भारत ने इन आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि ड्रोन चीनी डिजाइन का प्रतीत होता है और व्यावसायिक रूप से उपलब्ध है।