पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर पर रिहा कर दिया है लेकिन अब भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में एक नई लड़ाई छेड़ने जा रहा है। पाकिस्तान ने यूएन में भारत के खिलाफ ‘इको टेररिज्म’ के तहत शिकायत दर्ज कराने का मन बनाया है। पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान की पारिस्थितिकी को नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के एक मंत्री ने शुक्रवार (1 मार्च) को कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ यूएन में वन संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराएगा। पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि भारत की कार्रवाई इको टेररिज्म के तहत आनी चाहिए। बता दें कि भारत ने मंगलवार (26 फरवरी) को तड़के सुबह एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तानी सीमा के अंदर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इस एयर स्ट्राइक में भारतीय वायु सेना के विमान पाकिस्तान गए और वहां लक्षित ठिकानों पर बम गिराकर वापस लौट आए थे। पाकिस्तान का कहना है कि इससे वहां की वन संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है, खासकर पाइन ट्री को नुकसान पहुंचा है।
पाकिस्तान के क्लाइमेट चेंज मिनिस्टर मलिक अमीन असलम ने कहा, “भारतीय वायु सेना की बमबार्डिंग से हमारे फॉरेस्ट रिजर्व को नुकसान पहुंचा है। हम इसकी वजह से पर्यावरण को हुए नुकसान की समीक्षा करवा रहे हैं। यही नुकसान की समीक्षा रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ शिकायत का आधार होगा।” असलम ने कहा, “वहां जो कुछ हुआ, वही पर्यावरणीय आतंकवाद है।” बतौर पाकिस्तानी मंत्री वहां दर्जनभर से ज्यादा पाइन ट्री टूटकर गिर गए हैं। यह पर्यावरण को पहुंचा बड़ा नुकसान है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई वर्षों से तनातनी जारी है। इस बीच कई देशों ने दोनों मुल्कों के बीच मध्यस्थता कराने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। इसी महीने 14 तारीख को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ टुकड़ी पर जैश -ए-मोहम्मद के आत्मघातीआतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में और कड़वाहट आ गई थी। भारत ने आतंकियों पर कार्रवाई करने को कहा लेकिन जब पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की तो भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को तड़के सुबह पाकिस्तानी सीमा में जाकर जैश -ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक कर दिया। इसके अगले दिन पाकिस्तान के आधा दर्जन विमान समेत F-16 लड़ाकू विमान भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते भारतीय सीमा में घुस आए। जवाबी कार्रवाई में भारत के मिग-21 विमान ने F-16 को मार गिराया और गलती से विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे, जिनकी आज वापसी हुई है।