पाकिस्तान में भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है। सोमवार (दो अप्रैल) को पेशावर में विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने तिरंगे को जलाया। लोगों ने भारत के खिलाफ नारेबाजी भी की। बता दें कि हाल ही में भारत के कश्मीरी प्रदर्शनकारियों की मौत हुई थी, जिसके विरोध में पाकिस्तान में यह प्रदर्शन किया गया। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के अनुसार, यहां की राजधानी इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने इसी बीच कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई थी, जिसमें भारतीय सेना द्वारा कश्मीर में बेगुनाह लोगों के मारे जाने की आलोचना की गई थी।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग जिले में रविवार (एक अप्रैल) को भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया था। आतंकियों के साथ इस दौरान सेना के जवानों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें लगभग 12 आतंकवादी मारे गए थे। देश की हिफाजत करते वक्त भारतीय सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए थे। वहीं, चार आम नागरिकों के मारे जाने और करीब 70 लोगों के जख्मी होने की खबर आई थी।

जम्मू-कश्मीर में चार नागरिकों की मौत के विरोध में अलगाववादियों ने बंद बुलाया था, जो अभी भी श्रीनगर, कश्मीर घाटी व राज्य में अन्य जगहों पर जारी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि कानून और व्यवस्था बरकरार रखने के लिए सात पुलिस थाना क्षेत्रों व दक्षिण कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में प्रतिबंध जारी रहेगा।