पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूर्वी पाकिस्तान के शहर लाहौर में एक पालतू शेर ने फार्महाउस से भागकर एक महिला और उसके दो बच्चों को घायल कर दिया था। इसके बाद पालतू शेर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पालतू शेर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने तीन लोगों को घायल कर दिया था।

दीवार फांदकर शेर ने किया हमला

इस घटना का वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसमें शेर को एक रिहायशी इलाके में पीड़ितों पर हमला करने से पहले एक दीवार फांदते हुए दिखाया गया था। पुलिस अधिकारी फैसल कामरान ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि बुधवार रात को जब शेर अपने पिंजरे से भागा तो महिला और उसके 5 और 7 साल के बच्चों के चेहरे और हाथ पर चोटें आईं।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार बच्चों के पिता ने पुलिस को बताया कि शेर के मालिक खड़े होकर देखते रहे और जानवर ने उनके परिवार पर पंजे से हमला किया, लेकिन उन्होंने उसे रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। पुलिस ने बताया कि शेर बाद में मालिकों के फार्महाउस में वापस आ गया और उसे एक वाइल्डलाइफ पार्क में ट्रांसफर कर दिया गया।

‘उसने पाकिस्तान की दुनिया में बेइज्जती करवाई…’, बिलावल भुट्टो के बयान पर भड़का आतंकी हाफिज सईद का बेटा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक शेर दीवार फांदकर बाजार की ओर भागता है। इस दौरान वहां पर मौजूद लोग डर जाते हैं। महिला भी शेर को देखकर भागती है, लेकिन शेर उस पर झपट्टा मारकर उसे गिरा देता है। इसके बाद शेर आगे निकल जाता है। इस दौरान लोग डरे सहमे हुए नजर आ रहे हैं। शेर के दीवार फांदने के बाद एक व्यक्ति भी फार्महाउस से निकलता है।

बता दें कि जैसे लोग अपने घरों में कुत्ता-बिल्ली पालते हैं वैसे ही पाकिस्तान में नागरिकों को शेर और चीता पालने की अनुमति दी गई है। वहां के अमीर लोग अक्सर शेर-चीता और अन्य जानवर पालते हैं। इसके लिए पाकिस्तान की सरकार उन्हें लाइसेंस भी देती है।