Pakistan Kurram District Attack: पाकिस्तान के हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के संवेदनशील इलाके खैबर पख्तूनख्वा में एक आतंकी हमले में 50 लोगों की मौत हो गई है और बीस घायल हैं। पीटीआई ने यह जानकारी आतंकी हमले के बाद रेस्क्यू में जुटे प्रशासनिक लोगों के हवाले से दी है। मरने वालों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं।

इससे पहले पाकिस्तान की विभिन्न न्यूज वेबसाइट्स द्वारा बताया गया कि खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले के ओछट इलाके में यात्री वाहनों पर किया हुआ। जिन वाहनों पर हमला हुआ, वो एक काफिले का हिस्सा थे। यह काफिला पाराचिनार से पेशावर जा रहा था। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी है, जिस वजह से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

कुर्रम में हुई इस आतंकी वारदात की पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कड़ी निंदा की है और मरने वालों के परिवारों के प्रति दुख जताया है। PPP के मीडिया सेल द्वारा X पर एक पोस्ट में उनके हवाले से कहा गया, “निर्दोष यात्रियों पर हमला करना कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है।”

Karachi Chattogram Deal: 1971 के बाद पहली बार Bangladesh में Pakistan का जहाज़, होगा भारत पर असर?

जिओ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के इस जिले में पिछले कई महीनों से विभिन्न कबीलों और ग्रुप्स में संघर्ष देखने को मिल रहा है। इस संघर्ष में इससे पहले भी बड़ी संख्या में लोग जान गंवा चुके हैं। यहां चल रही हिंसा के कराण इलाके के मेन और कनेक्टिंग रोड व अफगानिस्तान से लगी बॉर्डर बार-बार बंद हो रही है। इस वजह से लोकल लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

समुद्र में ढाई घंटे किया पाकिस्तानी जहाज का पीछा और 7 भारतीय मछुआरों को छुड़ा लाए इंडियन कोस्ट गार्ड, दुश्मन को साफ शब्दों में कही ये बात

घात लगाकर किया गया हमला

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में एक लोकल पत्रकार ने बताया कि जिस इलाके में हमला हुआ, वह तालिबान के प्रभुत्व वाले क्षेत्र का हिस्सा है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन खान गंडापुर ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रांत के कानून मंत्री, क्षेत्र के सांसदों और मुख्य सचिव के एक प्रतिनिधिमंडल को स्थिति का आकलन करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए तुरंत कुर्रम जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रांत में सभी सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक प्रांतीय राजमार्ग पुलिस इकाई बनाने का भी निर्देश दिया।