जैश ए मोहम्मद के के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने एक लेख लिखकर पाकिस्तान सरकार की आतंकियों पर कार्रवाई पर चेतावनी दी है। अजहर ने जैश के ऑनलाइन मुखपत्र अल कलाम में लिखा कि पाकिस्तान सरकार जो रास्ता अपना रही है वह देश के लिए बहुत खतरनाक है और मस्जिदों, मदरसों व जिहाद के खिलाफ कार्रवाई से पाकिस्तान की एकता और अखंडता को खतरा है। अजहर ने यह लेख पठानकोट हमलों के बाद भारत के दबाव में उसकी गिरफ्तारी की खबरों के दौरान लिखा।
Read Also: पाकिस्तान ने लिया एक्शन, जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर समेत कई हिरासत में
अपने लेख में अजहर ने तिहाड़, कोट बहावलपुर और पाकिस्तान में बहावलपुर जेल में खुद की गिरफ्तारी के दिनों को जिक्र भी किया। उसने लिखा कि, मैं अपनी गिरफ्तारी या हत्या नहीं परवाह नहीं करता। मेरी हत्या से न तो मेरे दोस्तों को फर्क पड़ेगा और न मेरे दुश्मनों को। मौत को पसंद करने वाली सेना तैयार की जा चुकी है। अल्लाह की मर्जी से यह सेना हमारे दुश्मनों को ज्यादा दिनों तक जश्न नहीं मनाने देगी। यह मेरी नहीं खलने देगी। अल्लाह के करम से मेरी मौत के समय मेरी कोई इच्छा अधूरी नहीं रहेगी। जहां तक मेरे बच्चों और परिवार का सवाल है तो अल्लाह उनका ख्याल रखेगा।
Read Also: PATHANKOT ATTACK के आकाओं की पहचान हुई, मसूद अजहर ने रची थी साजिश
पाकिस्तान सरकार का मजाक उड़ाते हुए उसने लिखा कि, हमारे बारे में भारत खूब शोर कर रहा है कि गिरफ्तार करो या मारो और यहां हमारे शासक दुखी है क्योंकि शायद हमने उनकी दोस्ती में दखल डाल दी है। वे चाहते हैं कि कयामत के दिन वे मोदी और वाजपेयी के दोस्तों के रूप में खड़े रहे। पाकिस्तान को लेकर हम शांति और तरक्की की कामना रखते हैं। मुस्लिम देश के हित के लिए हमारी जिंदगी बचाने की नहीं सोचते। मुझे दुख है कि पाकिस्तान के शासक इसकी कद्र नहीं करते। अजहर ने आगे लिखा कि पाकिस्तान के शासक उन लोगों की बातों में आ रहे हैं जो अपने नहीं है और वे अपने देश को आग और बारूद के ढेर की ओर धकेल रहे हैं। मैंने पाकिस्तान सरकार को कभी नुकसान नहीं पहुंचाया। पूरे पाकिस्तान में किसी थाने में मेरे खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है।