पाकिस्तान में एक आतंकी हमले में 11 सैनिकों की मौत हो गयी। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ओरकजई जिले में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन (आईबीओ) के दौरान एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक मेजर सहित ग्यारह सैन्यकर्मी शहीद हो गए।

पाकिस्तानी सेना के बयान के अनुसार, गोलीबारी के दौरान 39 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल जुनैद आरिफ और उनके दूसरे कमांडर 33 वर्षीय मेजर तैय्यब राहत अपने नौ सैनिकों के साथ शहीद हो गए। पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान में कहा गया है कि कल रात सुरक्षा बलों ने फ़ितना अल ख्वारिज से जुड़े आतंकवादियों की कथित मौजूदगी पर ओरकजई जिले में एक आईबीओ चलाया। फितना अल ख्वारिज प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लिए राज्य द्वारा निर्धारित शब्द है।

पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में बढ़ोत्तरी

पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में जिनमें मुख्य रूप से पुलिस, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया है। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा 2022 में सरकार के साथ संघर्ष विराम समझौते को तोड़ने के बाद हमलों में वृद्धि हुई है।

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज और सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज द्वारा पिछले महीने देश में हुई आतंकवादी हिंसा के बारे में पिछले सप्ताह जारी की गई दो रिपोर्टों में कहा गया है कि 2025 की पहली तीन तिमाहियों में लगभग उतनी ही हिंसा देखी गई जितनी 2024 में देखी गई थी।

पढ़ें- पाकिस्तान: रेलवे ट्रैक पर विस्फोट, जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतरी

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने टीटीपी के आतंकवादी को मार गिराया

वहीं, पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के अफगानिस्तान मूल के एक प्रमुख आतंकवादी को मार गिराया है। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे बाजौर जिले के गबीर इलाके में चलाए गए एक अभियान में पीर आगा कंधारी मारा गया। वह सुरक्षा बलों पर हमले और निर्दोष नागरिकों की हत्या सहित कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। टीटीपी के बाजौर कमांडर मलंग बादशाह ने एक ऑडियो संदेश में बाजौर जिले में एक अभियान में कंधारी की मौत की पुष्टि की।

इस बीच, मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में बन्नू जिले से उच्च विद्यालय के दो शिक्षकों सहित चार सरकारी अधिकारियों का अपहरण कर लिया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हथियारबंद लोगों ने बंदूक का डर दिखाकर विद्यालय के शिक्षकों को एक वाहन में बिठाया और उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले गए। एक अधिकारी ने बताया कि ‘बेनजीर इंकम सपोर्ट प्रोग्राम’ (बीआईएसपी) के दो कर्मचारियों का बीआईएसपी भुगतान वितरण केंद्र से अपहरण कर लिया गया। बन्नू के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) सलीम कुलाची ने कहा कि 15 से 20 आतंकवादी समूह में आए और कर्मचारियों का अपहरण कर लिया। हालांकि, डीपीओ इस बात की पुष्टि नहीं कर सके कि आतंकवादियों ने पीड़ितों से कितनी रकम ली। पुलिस ने पीड़ितों को बचाने के लिए जांच और तलाश अभियान शुरू किया है।

पढ़ें- POK में लगातार चौथे दिन जनजीवन ठप

(भाषा के इनपुट के साथ)