पाकिस्तान इस समय बुरी तरह आइसोलेट हो चुका है, एक तरफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों को खौफ से भर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ बलूचिस्तान ने भी अब अपनी आजादी का ऐलान कर दिया है। सड़कों पर लोग उतर चुके हैं, पाकिस्तान को खदेड़ने की बात भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में बलोच नेता मीर यार बलोच ने पूरी दुनिया से अपील की है कि वे बलूचिस्तान की तरफ देखें, पाकिस्तान के अत्याचार को देखें।

बलूच नेता का आजादी का ऐलान

मीर यार बलोच ने कुछ तस्वीरें साझा कर एक्स पर लिखा कि बलूच के नागरिकों की एक ही वरडिक्ट है- पाकिस्तान क्विट बलूचिस्तान, बलूच का एक ही नारा- तुम मरोगा हम निकलेंगे, हम नसल बचाने निकले हैं, आओ हमारा साथ दो। इस समय बलूचिस्तान ने लोग सड़कों पर उतर चुके हैं, सभी का मनना है कि बलूचिस्तान पाकिस्तान नहीं बन सकता है, दुनिया भी अब मूक दर्शक बनकर नहीं रहने वाली है।

जानें कैसे काम करता है भारत का एयर डिफेंस सिस्टम

भारत से क्या गुहार लगाई?

एक और पोस्ट में बलूच नेता ने जोर देकर कहा है कि पाकिस्तान बलूचिस्तान में मानवाधिकों का जबरदस्त हनन कर रहा है। हम अब भारत और दुनिया के साथ अपनी भाषा, संस्कृति साझा करने वाले हैं। उनकी तरफ से भारत से एक खास अपील भी की गई है। वे कहते हैं कि भारतीय मीडिया बलूचियों को पाकिस्तान के अपने लोग कहना बंद कर दे। हम पाकिस्तानी नहीं हैं, हम बलूचिस्तानी है।

भारत का ऑपरेशन सिंदूर

अब जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव चरम पर चल रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंक का सफाया करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च किया, 100 से ज्यादा दहशतगर्दों को मौत के घाट उतारा। बाद में जब पाकिस्तान ने जवाब देने की कोशिश की, उसके कई एयरबेस तबाह कर दिए गए, एयरक्राफ्ट भी चकनाचूर हुए और ड्रोन तो ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। अब इस समय सीजफायर हो चुका है, भारतीय सेना लगातार बता रही है कि पड़ोसी मुल्क की गुहार के बाद ही सहमति बनी है।

ये भी पढ़ें- एरियल फाइट में बुरी तरह पिटा PAK