Pakistan Poor Air Quality News: पाकिस्तान के पंजाब में प्रदूषण को लेकर हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। पंजाब के मुल्तान शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 2000 के आंकड़े को पार कर गया है। इस वजह से लोगों को सेहत संबंधी कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। बद से बदतर होते जा रहे हालात को देखते हुए पंजाब के सभी प्रमुख शहरों में राज्य सरकार ने पार्क और म्यूजियम को बंद कर दिया है। याद दिलाना होगा कि इससे पहले लाहौर में भी AQI 1900 तक पहुंच गया था।

मुल्तान पाकिस्तान के पंजाब का सबसे बड़ा शहर है। शुक्रवार सुबह 8 से 9 बजे के बीच यहां पर AQI 2135 पर पहुंच गया। एयर क्वालिटी मॉनिटर ने इस आंकड़े को दर्ज किया है।

पाकिस्तान के पंजाब में प्राइमरी स्कूलों को पहले ही एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया था और ग्रीन लॉकडाउन भी लगाया गया था। सबसे बड़ा सवाल यह है कि मुल्तान और पंजाब में प्रदूषण के कारण लगातार बिगड़ रहे हालात को सूबे की सरकार कैसे ठीक करेगी?

पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार द डॉन के मुताबिक, शुक्रवार रात को मुल्तान में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-पाकिस्तान ऑफिस, शम्साबाद कॉलोनी और मुल्तान कैंटोनमेंट में AQI 2,316, 1,635 और 1,527 दर्ज किया गया। लाहौर में भी रात 12 बजे AQI 1,000 से ऊपर दर्ज किया गया और यह फिर से दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया। लाहौर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इन आंकड़ों से आप समझ सकते हैं कि पाकिस्तान के पंजाब में हालात किस कदर खराब हैं।

Lahore Pollution: प्रदूषण से बेहाल हुआ पाकिस्तान, मरियम बोलीं- जहरीली हवा नहीं देखती बॉर्डर, दोनों देश मिलकर करें काम

मुल्तान के आसपास के जिलों, बहावलपुर मुजफ्फरगढ़ और खानेवाल में भी धुंध की स्थिति ऐसी ही रही और इस वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो चुकी है। मुल्तान के सबसे बड़े अस्पताल में स्थानीय प्रशासन ने ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में दो स्मॉग काउंटर लगाए हैं।

लाहौर, शेखूपुरा, कसूर, ननकाना साहिब, गुजरांवाला, गुजरात, हाफिजाबाद, मंडी बहाउद्दीन, सियालकोट, नारोवाल, फैसलाबाद में पार्कों, चिड़ियाघरों, खेल के मैदानों, म्यूजियम में प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई के आदेश

द डॉन के मुताबिक, मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर वसीम हामिद सिंधु का कहना है कि हालात को देखते हुए स्मार्ट लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसके तहत बाजारों को रात 8 बजे तक बंद करने और ट्रैफिक पुलिस को धुआं छोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी के साथ ही पराली और खेत में बची हुई फसल जलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्देश अफसरों को दिया गया है। हालांकि लोगों का कहना है कि हर जगह नियमों का उल्लंघन हो रहा है क्योंकि लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद हैं और बच्चे पार्क और सड़कों पर खेल रहे हैं।

Stubble Burning: पंजाब-हरियाणा में दिखा सख्ती का असर लेकिन यूपी में बढ़े पराली जलाने के मामले, आखिर क्या है इसकी वजह?

भारत को ठहराया था दोषी

कुछ दिन पहले पंजाब सरकार की सीनियर मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा था कि भारत के पंजाब से आने वाली हवाओं की वजह से लाहौर और पंजाब के अन्य इलाकों में प्रदूषण बढ़ रहा है। उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों को ही इस मामले में मिलजुल कर काम करना चाहिए।