पाकिस्तान के कलात में हुए भीषण हमले में 2 साबरी कव्वाल सहित तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि इस हमले में 13 लोग घायल हुए हैं। ये हमला कलाक के बाहरी इलाकों में जा रही बस पर हमला हुआ। उस दौरान बस में बैठे 3 संगीतकारों की मौत हो गई। इस मामले को लेकर वहां के पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस पर हुई फायरिंग में जान गंवाने वाले तीन लोगों में प्रसिद्ध कव्वाली गायक अहमद हुसैन साबरी और उनके बेटे अहमद रजा साबरी शामिल हैं। पुलिस ने ये भी बताया कि मरने वाले संगीतकार कराची स्थित एक बैंड के साथ जुड़े हुए थे। ये बैंड एक कार्यक्रम के लिए कहीं जा रहा था उसी दौरान बस पर हमला हुआ।
घायल सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित लोगों में कई को गोलियां लगी हैं, जिनमें से ज्यादातर उनके सिर और शरीर के ऊपरी हिस्से में लगे हैं। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए क्वेटा भेजा जा रहा है।
कुछ समय पहले भी हुआ था हमला
कुछ समय पहले ही बलूचिस्तान के झोब क्षेत्र में एक बस पर घातक हमला हुआ था। जिसके बाद ये हमला हुआ है। पुलिस के अनुसार हथियारबंद हमलावर नेमारघ इलाके क्वेटा-कराची मार्ग के दोनों ओर घात लगाकर बैठे थे और उन्होंने हमले के लिए स्वचालित हथियार का इस्तेमाल किया। उन्होंने आगे बताया कि हमलावरों ने पहले बस रोकी और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
IDF ने सीरिया के सैन्य ठिकानों पर किया हमला, जनरल स्टाफ कंपाउंड और राष्ट्रपति भवन को भी बनाया निशाना
वहीं बलूचिस्तान सरकार ने कहा है कि इस घटना में घायल हुए लोगों और हमले की जगह की न केवल पुष्टि हुई बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। जिला प्रशासन और बचाव दल तुरंत स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लग हैं। हमलावरों की तलाश जारी है। ये हमला आतंकवादियों द्वारा की गई है।