पाकिस्तान में एक और हाई प्रोफाइल हत्या की खबर सामने आ रही है। अज्ञात हमलावरों ने इस बार जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के सीनियर लीडर मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई को निशाना बनाया है। क्वेटा एयरपोर्ट के पास यह घटना हुई है। हमलावरों ने नूरजई पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
क्वेटा एयरपोर्ट के पास हुई इस घटना में नूरजई को गई गोलियां लगीं। सुरक्षाबलों ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि रविवार हो ही भारत के दुश्मन और दहशतगर्द अबु कताल सिंघी को हमलावरों ने ढेर कर दिया था। अबु कताल लश्कर का टॉप आतंकी था। इसने पिछले साल 9 जून को रियासी में एक तीर्थयात्रियों से लदी बस में आतंकी हमला किया था। उस हमले में कई श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।
BLA भी कर रही ताबड़तोड़ हमले
पाकिस्तान की सेना के खिलाफ बलूच लड़ाके ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। बीएलए का दावा है कि उसके लड़ाकों ने 90 पाक सैनिकों को ढेर कर दिया है। बीएलए के लड़ाकों ने क्वेटा से तफ्तान जा रहे सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाया था, ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई। हालांकि पाकिस्तान सरकार का कहना है कि उसके सिर्फ 5 सैनिकों की ही हमले में मौत हुई है। बलूच आर्मी कैसे पाकिस्तानी सैना को बना रही निशाना
