Pakistan Stock Market Crash: भारत के एक्शन से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है, वहां का शेयर बाजार भी संभल नहीं पा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, पूरे 3500 अंक की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अब वैसे तो पूरे दिन ही पाकिस्तान का शेयर बाजार सहमा रहा, वो एक बार भी ऊपर नहीं उठ पाया, ऐसे में जब बाजार बंद होने का समय आया, इंडेक्स 3,545.61 अंक टूटकर 111,326.57 पर बंद हुआ।
क्यों क्रैश हुआ पाक शेयर बाजार?
अब तो पाकिस्तान में बैठे जानकार खुद कह रहे हैं कि क्योंकि भारत कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है, इसी वजह से निवेशकों में डर क माहौल है और इसी वजह से शेयर बाजार में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पाकिस्तान के शेयर बाजार का ऐसा ही हाल चल रहा है। वैसे इतना का डर का माहौल इसलिए भी है क्योंकि पाकिस्तान सरकार में मंत्री अता तरार ने दावा कर दिया है कि अगले 24 या 36 घंटे में भारत कोई बड़ा कदम उठाने वाला है। इसे एक पैनिक के रूप में देखा जा रहा है।
भारत ने पाकिस्तान को घेरा
जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार की तरफ से सेना को खुली छूट दे दी गई है। दो टूक कहा गया है कि टारगेट और समय सेना को ही तय करना है। पीएम ने सेना की ताकत में पूरा भरोसा जताया है, हर कार्रवाई का समर्थन भी किया है। वैसे एक तरफ भारत सरकार पाकिस्तान को घेरने के लिए लगातार कदम उठा रही है तो वहीं दूसरी तरफ चीन के स्टैंड पर भी नजर है।
इस बारे में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में चीन अध्ययन के प्रोफेसर श्रीकांत कोंडापल्ली ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक इस बार अगर कोई युद्ध छिड़ता है तो संभावना है कि चीन सीधे जंग में कूद पड़े।
चीन की भूमिका पर संशय
वे कहते हैं कि अगर आप इतिहास के पन्ने टटोलेंगे तो पता चलता है कि 1965 का भारत-पाक युद्ध रहा हो, 1971 रहा हो या फिर करगिल, चीन ने पाकिस्तान को सीधे कभी समर्थन नहीं दिया है, परोक्ष रूप से जरूर दोस्ती निभाई है। लेकिन हो सकता है कि 2025 में वो सीधे पाकिस्तान का समर्थन करे। कारण भी इसका यह है कि सीपीईसी प्रोजेक्ट चल रहा है, चीन ने उस पर 52 बिलियन डॉलर खर्च कर रखे हैं। यहां भी समझने वाली बात यह है कि अगर युद्ध हुआ और उसमें चीन के कुछ नागरिकों को भी पाकिस्तान में नुकसान पहुंचा, उस स्थिति में चीन और सीधा रोल निभा सकता है।