पाकिस्तान के निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विपक्ष के नेता कार्यवाहक प्रधानमंत्री को नामित करने के मुद्दे पर शुक्रवार को फिर से बातचीत करेंगे। नेशनल असेंबली को भंग किए जाने के एक दिन बाद शहबाज शरीफ ने संभावित उम्मीदवारों की सूची का आदान-प्रदान करने के लिए विपक्षी नेता राजा रियाज से मुलाकात की थी। बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हुई। हालांकि उसके बाद रियाज ने कहा कि उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए नाम तय करने की कोई जल्दी नहीं है।

माना जा रहा है कि शरीफ 12 अगस्त को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह 14 अगस्त की शाम या उसके अगले दिन होगा। राजनीतिक हलकों में कुछ लोगों का मानना है कि शहबाज शरीफ 14 अगस्त तक पद पर बने रहना चाहते हैं ताकि वह स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह में शामिल हो सकें, जिसके बाद एक कार्यवाहक प्रधानमंत्री शपथ लेंगे।

सीनेट अध्यक्ष सादिक संजरानी सबसे मजबूत दावेदारों में से एक

सूत्रों का कहना है कि शहबाज शरीफ अपने व्यक्ति को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं। दोनों पक्षों ने अपने प्रत्याशियों के नाम उजागर नहीं किए हैं, हालांकि सीनेट अध्यक्ष सादिक संजरानी इस पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

अन्य संभावित दावेदारों में पूर्व राजनयिक जिलाल अब्बास जिलानी, पूर्व वित्त मंत्री हफीज शेख और इशाक डार, पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी, पूर्व प्रमुख सचिव फवाद हसन फवाद और पूर्व न्यायाधीश तसद्दुक जिलान शामिल हैं।

शरीफ और रियाज के पास केवल तीन दिन का समय

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अनिवार्य कार्यकाल से तीन दिन पहले नौ अगस्त को नेशनल असेंबली को भंग कर दिया, इसलिए संविधान के अनुसार अगला आम चुनाव 90 दिनों में होगा। शहबाज शरीफ और रियाज के पास कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम पर सहमति बनाने के लिए तीन दिन का समय है। नहीं तो भंग हो चुकी संसद के अध्यक्ष एक राय बनाने के लिए आठ सदस्यीय समिति नियुक्त करेंगे, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के चार-चार सांसद शामिल होंगे। दोनों पक्ष प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता, शीर्ष पद के लिए अधिकतम दो नाम आगे बढ़ा सकते हैं।

समिति के पास सहमति बनाने के लिए तीन दिन का समय होता है और विफल रहने पर इसकी बैठकों के दौरान विचार किए गए सभी नामों को पाकिस्तान निर्वाचन आयोग को भेजा जाता है, जो 48 घंटों के भीतर उनमें से एक को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त करेगा।