पाकिस्तान में सेना के समर्थन से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की नई सरकार बनने जा रही है। द इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी मिली है कि नई दिल्ली के साथ “कम-महत्वपूर्ण और कम-जोखिम” वाला रिश्ता बनाने के लिए इस्लामाबाद में कदम उठाए जाने लगे हैं। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को 5 अगस्त 2019 को निरस्त करने के बाद से पाकिस्तान ने नई दिल्ली से अपने दूत वापस बुला लिए थे। इसके बादे दोनों देशों की राजधानियों उच्चायुक्त नहीं हैं।

इस्लामाबाद ने साद अहमद वाराइच को नई दिल्ली में बनाया CDA

इस ओर इस्लामाबाद का पहला कदम इस सप्ताह की शुरुआत में आया जब उसने साद अहमद वाराइच (Saad Ahmad Warraich) को तीन साल के कार्यकाल के लिए नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में नए प्रभारी डी’एफ़ेयर (Charge d’Affaires – CDA) के रूप में भेजा। पाकिस्तान के पास अस्थायी सीडीए था। क्योंकि ऐज़ाज़ खान पिछले छह महीने से यहां जमे हुए थे। उनसे पहले वाले सलमान शरीफ़ ने पिछले साल जुलाई में भारत छोड़ दिया था।

राजनयिक गतिरोध की वजह से 2019 से राष्ट्रीय दिवस समारोह नहीं हुआ

26 फरवरी को सीडीए के रूप में जिम्मेदारी संभालने वाले वाराइच ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के स्थायी मिशन में इस्लामाबाद के राजनयिक के रूप में कार्य किया है। उन्होंने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में अफगानिस्तान, ईरान और तुर्की डेस्क के महानिदेशक के रूप में भी काम किया है। दूसरा कदम नई दिल्ली में अपना राष्ट्रीय दिवस समारोह आयोजित करने का पाकिस्तान का फैसला है, जो प्रतीकात्मक रूप से ठोस सार्वजनिक संदेश है। 2019 से दो कोविड काल में यह समारोह राजनयिक गतिरोध की वजह से नहीं हो रहा है।

पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस 23 मार्च को मनाया जाता है। उस दिन 1940 में मुस्लिम लीग ने मुसलमानों के लिए एक स्वतंत्र देश के निर्माण के लिए लाहौर प्रस्ताव स्वीकार किया था। पाकिस्तान उच्चायोग आमतौर पर इसे अपने दूतावास परिसर में ही मनाता है। अतिथि सूची में भारतीय रणनीतिक समुदाय और राजधानी में विदेशी राजनयिक कोर के सदस्य शामिल हैं। इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि इस साल इसे 28 मार्च को मनाने की योजना बनाई जा रही है।

यदि ऐसा होता है तो पाकिस्तान उच्चायोग को विदेश मंत्रालय में दिल्ली पुलिस के राजनयिक सुरक्षा और प्रोटोकॉल प्रभागों के साथ काम करना होगा। पिछली बार पाकिस्तान ने अपना राष्ट्रीय दिवस पुलवामा हमलों और बालाकोट हवाई हमलों के साये में मनाया था। तब तत्कालीन उच्चायुक्त सोहेल महमूद ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की थी। संयोग से 2019 से पहले पिछले वर्षों में राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए पाकिस्तान उच्चायोग में आने वाले कई भारतीय मेहमानों से स्थानीय पुलिस ने पूछताछ की है। इसी तरह का व्यवहार पाकिस्तान के मेहमानों के साथ तब किया गया जब भारतीय उच्चायोग ने उन्हें इस्लामाबाद के एक होटल में इफ्तार के लिए आमंत्रित किया।

पाकिस्तान द्वारा अपना सीडीए भेजने और अपने राष्ट्रीय दिवस समारोह आयोजित करने की योजना के इन दो कदमों को पाकिस्तान प्रतिष्ठान की ओर से पांच साल के राजनयिक संबंधों में गिरावट के बाद नई दिल्ली के साथ जुड़ने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।