पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमिश्नर गौतम बंबावले का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। उच्चायुक्त के भाषण से आधे घंटे पहले कार्यक्रम रद्द करने की कार्रवाई की गई, यहां उन्हें व्यावसायिक समुदाय को संबोधित करना था। प्रोग्राम कराची चैंबर्स ऑफ कॉर्म्स की ओर से रद्द किया गया है। हालांकि कार्यक्रम रद्द करने का कारण नहीं बताया है।

कहा जा रहा है कि भारतीय उच्चायुक्त द्वारा दिए गए बयान के बाद उनका कार्यक्रम रद्द किया है। बता दें कि मंगलवार को पाकिस्‍तान में भारतीय राजदूत ने कश्मीर हिंसा को लेकर बात करते हुए कहा था कि यह भारत का अातंरिक मामला है। भारत और पाकिस्‍तान, दोनों देशों में परेशानियां हैं और आपको (पाकिस्‍तान) को दूसरे देशों की समस्‍याओं में झांकने की बजाय अपनी समस्‍याओं को दूर करने पर ध्‍यान देना चाहिए।”

विदेशी रिश्‍तों पर कराची काउंसिल को दिए अपने भाषण में बंबावले ने कहा था कि कश्‍मीर भूल जाइए और व्‍यापार पर ध्यान दीजिए। व्‍यापार बढ़ाने के लिए, पाकिस्‍तान द्वारा भारत को ‘मोस्‍ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा दिया जाना चाहिए। ज्‍यादा से ज्‍यादा व्‍यापारिक प्रति‍निधिमंडलों को भारत का दौरा करना चाहिए। कदम से कदम बढ़ाकर इसे करने के अलावा दूसरा कोई विकल्‍प नहीं है।

भारतीय राजनयिक ने कहा कि राजनैतिक मुद्दे सुलझने में समय लेते हैं, लेकिन देश छोटे मुद्दों को सुलझाकर शुरुआत कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा, ”हमारा चीन के साथ सीमा विवाद है लेकिन हमने आगे बढ़ने के लिए अन्‍य रिश्‍ते बनाने का फैसला किया। आज, वे हमारे सबसे बड़े कारोबारी पार्टनर्स हैं। हमें बेहद नीचे लटकने वाले फल को पकड़कर शुरुआत करनी चाहिए।”