अपने परिवार की सहमति के बिना शादी करने वाले एक पाकिस्तानी दंपति की शुक्रवार (10 जून) को लाहौर में हत्या कर दी गई। इस हफ्ते पाकिस्तान में झूठी शान के लिए की गई हत्या (ऑनर किलिंग)का यह दूसरा मामला है। पुलिस के मुताबिक, 56 साल के मुहम्मद अशरफ ने अपनी बेटी सबा और उसके पति करामात अली की हत्या कर दी। शादी को लेकर परिवार की नाराजगी के बाद जब मामला थोड़ा शांत पड़ा था तो सबा और करामात गुरुवार (9 जून) को ही लाहौर के काहना इलाके में लौटे थे।

एक स्थानीय पुलिस कर्मी फलक शेर ने एएफपी को बताया, ‘18 साल की सबा ने 35 साल के करामात अली से करीब डेढ़ साल पहले अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी और गुरुवार (9 जून) रात अपने पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मसले को सुलझाने के लिए घर लौट आई थी।’ पेशे से सुरक्षा गार्ड अशरफ ने तीखी बहस के दौरान गुस्से में आकर अपनी बेटी और दामाद पर गोलियां चला दी ।

शेर ने बताया कि अशरफ ने अपने पड़ोसी मुहम्मद अकरम की भी हत्या कर दी क्योंकि वह उसकी बेटी की शादी का समर्थन कर रहा था। बाद में अशरफ और उसके बेटे सफदर ने आत्मसमर्पण कर दिया और हत्या करने की बात कबूल ली। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही दिन पहले लाहौर में जीनत बीबी नाम की एक महिला को उसकी मां ने इसलिए आग के हवाले कर दिया था क्योंकि उन्होंने अपनी पसंद से शादी की थी। बीबी की मां ने बाद में अपना जुर्म कबूल लिया था।