आतंकवादी हमलों के चलते संबंधों में आए ठहराव से सहमत नहीं होते हुए पाकिस्तान ने आज जोर दिया कि भारत के साथ कोई बैरी माहौल नहीं है और भरोसा जताया कि दोनों देश वार्ता करेंगे। पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने जदयू नेता शरद यादव द्वारा आयोजित एक इफ्तार पार्टी में संवाददाताओं से यह कहा। इसमें उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और हरसिमरत कौर के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शरीक हुए।

आयोजन स्थल पर बासित के आने के फौरन बाद नकवी वहां से निकल गए।  कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर सवालों का जवाब देते हुए पाकिस्तानी दूत ने कहा कि कोई बैरी महौल नहीं है, खुदा के लिए । हमें वार्ता करनी होगी और आगे बढ़ना होगा।’’ कश्मीर में हुए हमले में कथित तौर पर पाक प्रायोजित आतंकवादी शामिल थे।

पठानकोट वायुसेना ठिकाना जैसे आतंकी हमलों को लेकर भारत…पाकिस्तान संबंध में ठहराव दिख रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पाक में प्रशिक्षित आतंकवादी भारत में सैनिकों की जान ले रहे हैं। उन्होंने संवाददाताआें से कहा, ‘‘इसके बावजूद, पाकिस्तान को शिकायतें हैं? भारत की एक शिकायत है कि यह आईएसआई, अपनी फौज के खिलाफ काम नहीं कर रहा। ’’

भाकपा महासचिव सुधाकर रेड्डी और इसके सांसद डी राजा के अलावा जय प्रकाश नारायण यादव भी मौजूद थे। बिहार में राजद और जदयू के साथ कांग्रेस सत्ता साझा कर रही है।