अभियोजन को आखिरकार मुंबई हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी जकी उर रहमान लखवी के जमानत के आदेश की प्रति मिल जाने के बाद अब जमानत के फैसले को चुनौती देने की तैयारी कर रही है।

मामले के मुख्य अभियोजक चौधरी अजहर ने शनिवार को कहा कि हमें आतंकरोधी अदालत (इस्लामाबाद) से आखिरकार आदेश की प्रति मिल गई। हमने इसके खिलाफ अपील तैयार कर ली है और जनवरी के पहले हफ्ते में ऊपरी अदालतों की दो हफ्तों की छुट्टियां खत्म होने के बाद हम हाई कोर्ट में इसे दायर करेंगे।

इस्लामाबाद की आतंकरोधी अदालत के न्यायाधीश कौसर अब्बास जैदी ने एक हफ्ते पहले लखवी को जमानत दी थी। सरकार को शुक्रवार को जमानत आदेश की प्रति मिली।

इससे पहले अभियोजन पक्ष को आदेश की प्रति मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था क्योंकि अज्ञात कारणों से न्यायाधीश यह प्रति जारी नहीं कर रहे थे। अजहर ने कहा कि अदालत के फैसले को अदालती छुट्टियों के दौरान चुनौती नहीं जी सकती क्योंकि यह ‘बहुत जरूरी मामले’ के तहत नहीं आता।