पकिस्तान के पंजाब में ननकाना साहब गुरुद्वारे के पास एलपीजी टैंकर में एक तेज स्पीड कार के टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टैंकर आग लग गई। टैंकर की चपेट आने से 6 बच्चे समेत 13 लोग जलकर मर गये ।
शेखुपुरा के मानावाला इलाके में पुलिस की एक कार एलपीजी टैंकर से टकरा गई। हादसे के समय एक रिक्शे वाला वहां से गुजर रहा था। रिक्शे पर 10 बच्चे बैठे हुए थे। टैंकर में विस्फोट होते ही बगल से गुजर रहे रिक्शे में आग लग गई। जिस कारण रिक्शे में बैठे बच्चे इस हादसे का शिकार हो गये। इस एक्सीडेंट के कारण आस-पास की दुकानें भी जल कर खाक हो गई।
बचाव कार्य में लगे जाम सज्जाद ने बताया कि इस हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है जिसमें से छह बच्चे थे साथ ही 20 लोगों के घायल होने की भी खबर है जिनमें 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों के शरीर इस कदर जल गये हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा कर दी है।