रविवार (11 मई 2019) को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर में आतंकवादियों ने एक फाइवस्टार होटल पर हमला कर दिया। होटल पर पहले तीन से चार की संख्या में आए बंदूकधारियों आए और होटल पर कब्जा कर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारी पर्ल कांटिनेंटल होटल में घुस गए और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके कुछ ही देर बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की टीम वहां पहुंची और पूरे होटल को घेर लिया है। इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई जिसमें तीन हमलावरों सहित चार लोग मारे गए।
सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) ने कहा कि आतंकवादियों ने प्रवेश द्वार पर एक सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। ग्वादर थाने के प्रभारी असलम बांगुलजई ने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू होते ही आतंकवाद निरोधक बल, सेना और फ्रंटियर कोर को बुलाया गया। बलूचिस्तान के गृह मंत्री जियाउल लांगोव ने कहा कि सुरक्षा बलों ने तीनों हमलावरों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि होटल के कुछ मेहमान भी घायल हुए लेकिन घायलों की संख्या की अभी तत्काल जानकारी नहीं है। प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि हमले को मजीद ब्रिगेड समूह के आतंकवादियों ने अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि आतंकवादियों के होटल में घुसने के बाद गोली चलने की कई आवाजें सुनी गई। होटल में आमतौर पर व्यापार और अवकाश पर आए यात्री रुकते हैं। यह होटल ग्वादर में वेस्ट बे से दक्षिण में फिश हार्बर रोड पर कोह ए बातिल में स्थित है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बलूचिस्तान के सूचना मंत्री जहूर बुलेदी के हवाले से कहा कि होटल में रुके सभी विदेशी एवं स्थानीय मेहमानों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एसएचओ बांगुलजई ने कहा कि शाम चार बजकर 50 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर हमें सूचना मिली कि पर्ल कांटिनेंटल होटल में तीन से चार सशस्त्र व्यक्ति हैं। पुलिस महानिरीक्षक मोहसिन हसन बट ने कहा कि दो से तीन बंदूकधारियों ने पहले गोली चलाई और उसके बाद होटल में घुसे। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है। प्रांतीय पुलिस प्रमुख ने कहा कि हो सकता है कि हमलावर हमला करने के लिए नौका में आए हों।
#UPDATE Pakistan Media: Authorities in Gwadar say "all the guests and staff members have been rescued" from the hotel in Gwadar and "the process of clearing the hotel has entered its final stages." #GwadarAttack pic.twitter.com/t20i7HQo1u
— ANI (@ANI) May 11, 2019
डॉन न्यूज ने बताया कि बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान एलानी ने पर्ल कांटिनेंटल होटल पर आतंकवादी हमले की निंदा की और प्राधिकारियों को होटल के भीतर सभी व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ योजनाबद्ध एवं कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्थिति के संबंध में वे पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में हैं। अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से सटा बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे गरीब प्रांत है। 18 अप्रैल को अर्द्धसैनिक बलों की वर्दी पहने अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्तानी नौसेना कर्मियों सहित कम से कम 14 यात्रियों को बलूचिस्तान में एक राजमार्ग पर बसों से बाहर निकालकर मार डाला था।