Indian Air Strike In Pakistan: ऐसा साफ दिखाई दे रहा है कि भारत की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है क्योंकि इस महत्वपूर्ण एयरबेस के एकमात्र रनवे को पाकिस्तान अब तक नहीं खोल पाया है। उसने इसे बंद रखे जाने की तारीख को और आगे बढ़ा दिया है।

बताना होगा कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में चल रहे आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी और कई एयरबेस को भी निशाना बनाया था। इन एयर बेस में- रहीम यार खान, राफ़िकी, मुरीद, चकलाला, सुक्कुर और जुनिया शामिल हैं।

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद Pakistan Civil Aviation Authority (PCAA) की ओर से Notice to Airmen (NOTAM) जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि यह रनवे एक हफ्ते के लिए बंद रहेगा।

अब जो नया NOTAM जारी किया गया है, उसमें भी इसी बात को कहा गया है कि अभी काम चल रहा है, इस वजह से रनवे बंद रहेगा और फ्लाइट ऑपरेशंस के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन

NOTAM में कहा गया है कि रनवे कम से कम 6 अगस्त के सुबह 4:49 बजे (भारत में 5:29 बजे) तक उड़ानों के लिए बंद रहेगा। यह एयरबेस 10 मई से बंद है। इस एयरबेस में एक ही रनवे है।

NOTAM में है ‘WIP’ कोड

रहीम यार खान एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब के दक्षिणी इलाके में है और यह पाकिस्तान की एयरफोर्स के फारवर्ड ऑपरेशनल बेस का एक अहम केंद्र है। NOTAM में ‘WIP’ कोड का भी जिक्र है।

International Civil Aviation Organization (ICAO) के मुताबिक, NOTAM में जब ‘WIP’ कोड का जिक्र होता है तो इसका मतलब है कि काम चल रहा है लेकिन क्योंकि NOTAM में रनवे की बात कही गई है, इसलिए इसका मतलब है कि इस एयरबेस के रनवे पर काम चल रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना ने जो सेटेलाइट तस्वीरें जारी की थी, उसमें दिखाया था कि इस एयरबेस के रनवे को भारी नुकसान हुआ है और एयरबेस की इमारत भी बड़े पैमाने पर डैमेज हुई है।

‘पाकिस्तान वालों से पूछ लो ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत’