पाकिस्तान के आम चुनाव नतीजों पर पाकिस्तान की जानी-मानी पत्रकार और पीटीआई के मुखिया इमरान खान की पत्नी रेहाम खान ने प्रतिक्रिया दी है। रेहाम खान ने कहा है कि उन्हें चुनाव नतीजों पर आश्चर्य नहीं हो रहा है, क्योंकि पहले से ही सब कुछ तय था। रेहाम ने कहा कि वे एक एक्टर मात्र हैं और असली कंट्रोल किसी और के हाथ में है। हिन्दी न्यूज चैनल जी न्यूज के साथ बात-चीत में रेहाम खान ने कहा कि 14 अगस्त को पाकिस्तान में जो शपथग्रहण होगा उसके लिए जो शेरवानी सिलवाई गई है वो सिर्फ इमरान खान के लिए ही सिलवाई गई है। रेहाम खान ने कहा कि पाकिस्तान के चुनाव में इंसाफ नहीं होने जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि शुरूआती रुझान बताते हैं कि इमरान को कड़ी टक्कर मिली है।
रेहाम खान ने इमरान खान की शख्सियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि वो मुल्क की क्रिकेट टीम के कैप्टन रहे हैं और उन्हें टॉप लीडरशिप से दूसरा कोई रोल पसंद नहीं है। रेहाम ने कहा कि पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनना उनकी जिद है। रेहाम ने कहा, “वजीर-ए-आजम बनना उनकी जिद है, चूंकि वो कैप्टन रहे हैं टीम के तो वे कैप्टन के अलावा यानी कि किसी छोटे रोल में खुद को देख ही नहीं सकते हैं…।” रेहाम ने कहा कि इमरान को नवाज शरीफ ने कैबिनेट में आने का न्यौता दिया था, परवेज मुशर्रफ ने भी उन्हें सरकार में शामिल करने को बुलाया था। लेकिन वे इसे अपनी तौहीन समझते हैं। रेहाम ने कहा कि जब आप पीएम जैसी पोस्ट के लक्ष्य रखते हैं तो आपको कई चीजें करनी पड़ती है।
रेहाम ने कहा, “जब आप इस किस्म की गोल रखते हैं तो आपको बहुत कुछ सहना पड़ता है, उसके लिए शादियां भी करनी पड़ती हैं, तलाकें भी देनी पड़ती हैं…और इसके अलावा आपको जो कोई भी चिट आती है…यानी कि उन्होंने आज जो किया…पोलिंग स्टेशन में स्पीच की है…एक तो ये पाकिस्तान चुनाव आयोग के निर्देश का उल्लंघन है…इसके अलावा उन्होंने इंडिया बैशिंग जो की है…उसकी कोई जरूरत नहीं थी…आखिर उनको इसकी क्यों जरूरत पड़ी है…आप देखेंगे कि कल उनकी पार्टी ने जो ट्विटर पर ट्रेंडिंग की है वो था बल्ला घुमाओ भारत भगाओ…क्यों ये किया जा रहा है इसलिए क्योंकि कहीं से उनको डायरेक्शन आ रहा है…कि आप भारत के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे तो हम आपको वजीर-ए-आजम बनाएंगे।” रेहाम खान ने कहा कि इमरान एक लिखी लिखाई स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं, और उन्हें कोई और निर्देश दे रहा है। बता दें कि पाकिस्तान के आम चुनाव के नतीजों में इमरान खान की पार्टी इस वक्त सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। रेहाम इमरान खान की दूसरी पत्नी हैं। इमरान से उनका तलाक हो गया है। चुनाव से पहले आई उनकी एक किताब काफी सुर्खियों में रही थी।