Pahalgam Latest News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और ज्यादा खराब हो चुके हैं। हर बीतते दिन के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की तरफ से एक बार फिर ऐसा बयान दिया गया है जिस पर बवाल शुरू हो चुका है। रूसी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम हमले की जांच रूस और चीन से करवाने की बात कह दी है। उनकी तरफ से यहां तक बोला गया है कि अगर रूस और चीन जांच करेंगे तब सही मायनों में पता चलेगा कि पीएम मोदी सच बोल रहे थे या झूठ।

पाक विदेश मंत्री ने ऐसा क्या बोल दिया?

इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे तो ऐसा लगता है कि रूस या चीन इस पूरी घटना में एक सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। वे एक जांच दल भी गठित कर सकते हैं। पाक विदेश मंत्री तो यहां तक कह रहे हैं कि भारत को सबूत पेश करने चाहिए, उन्होंने बोला कि खोखले बयान देने से कुछ नहीं होने वाला।

भारत दे चुका सारे सबूत, पाक के नखरे

अभी एक तरफ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ऐसे दावे कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जांच एजेंसी ने तमाम ऐसे सबूत इकट्ठा कर लिए जिससे साफ पता चलता है कि पहलगाम आतंकी हमले में एक बार फिर पाकिस्तान का पूरा हाथ रहा है। उसी के पैसों से, उसी की फंडिंग से आतंकियों ने हथियार खरीदे, उसी के पैसों से और उसी की साजिश के तहत इतने बड़े हमले को अंजाम दिया गया। अब इसी वजह से भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। बात चाहे वीजा रद्द करने की हो या फिर इंडस वॉटर ट्रीटी से हाथ पीछे खींचने की, पड़ोसी मुल्क को पूरी तरह आइसोलेट कर दिया गया है।

पहलगाम हमले के LIVE UPDATES

भारत छोड़ो नोटिस की डेडलाइन खत्म

इसके ऊपर कई पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस भी भेज दिया गया है। असल में ‘भारत छोड़ो’ नोटिस की डेडलाइन खत्म हो गई है, आंकड़े बताते हैं कि अब तक 272 पाक नागरिकों को वापस भेज दिया गया है, माना जा रहा है कि 100 के करीब और जाने वाले हैं। पहलगाम हमले के बाद ही भारत सरकार ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान नागरिकों को देश छोड़ना होगा, वीजा भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए थे।

ये भी पढ़ें- घाटी आ रहे पर्यटक, बताया नंबर 1 जगह