पाकिस्तान में हालात काफी खराब चल रहे हैं, पिछले कई सालों से यह मुल्क कर्ज के एक ऐसे जाल में फंस चुका है जहां पर पुराने पैसे दिए नहीं जा पा रहे और कोई दूसरी संस्थान मदद करने को तैयार नहीं हो रही। इसके ऊपर लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता भी त्रस्त चल रही है। इस बीच खबर आई है कि पाकिस्तान ने अपना रक्षा बजट बढ़ा दिया है। वो सेना और हथियारों में पिछले सालों की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने वाला है।
पाकिस्तान ने कितना बढ़ाया रक्षा बजट?
पाकिस्तान का रक्षा बजट अब 2122 अरब रुपये का हो गया है, पिछले साल पहले तक यह आंकड़ा 1804 अरब था, यानी कि 15 फीसदी के करीब की बढ़ोतरी देखने को मिल गई है। यह ऐलान पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजे ने किया है, उनकी तरफ से पाकिस्तान का बजट पेश किया गया। बजट पेश करने के दौरान उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि पाकिस्तान में आर्थिक हालात खराब चल रहे हैं, यहां तक कहा गया है कि महंगाई आने वाले महीनों में भी 12 फीसदी से ज्यादा रह सकती है।
पाकिस्तान लगातार मांग रहा कर्ज
इन हालातों के बीच जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने आईएमएफ से देश को बचाने के लिए गुहार लगाई है। IMF का कहना है कि पाकिस्तान को अगले पांच साल के दौरान 123 अरब डॉलर की फंडिंग की जरूरत होगी। पीटीआई ने अपने सूत्रों के जरिए से बताया कि IMF की सपोर्ट टीम पाकिस्तान के वित्तीय दल के साथ अगले लॉन्ग टर्म लोन प्रोग्राम के बारे में चर्चा करेगी।
लोन देने से क्यों कतरा रहीं संस्थाएं?
बड़ी बात यह है कि आईएमएफ को भी अब भरोसा नहीं अगर पाकिस्तान कर्ज चुका भी पाएगा। संस्था का कहना है कि कर्ज चुकाने की पाकिस्तान की क्षमता गंभीर जोखिमों के अधीन है, और यह नीतियों को लागू करने तथा समय पर बाहरी वित्तपोषण पर निर्भर है।