पाकिस्तान में 14 साल पहले अपनी पहली पत्नी की हत्या करने वाले एक व्यक्ति ने ‘झूठी शान के नाम’ पर अपनी दूसरी पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी । रहीम दाद ने फरजाना को कराची के अपने घर में चाकुओं से गोदकर मार डाला। पुलिस ने दाद को गिरफ्तार कर लिया और उससे चाकू भी बरामद कर लिया है। समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार दाद ने फरजाना पर चाकुओं से वार करने के बाद उसका गला काट दिया।
अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान दाद ने झूठी शान के नाम पर अपनी पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली। बीते बुधवार की रात दाद और फरजाना के बीच झगड़ा हुआ। फरजाना अपने पति का घर छोड़कर जाना चाहती थी। दाद ने चाकू निकाला और उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार दाद ने अपनी पहली पत्नी की हत्या भी यह दावा करते हुए की थी कि उसने परिवार को बदनाम किया है। पाकिस्तान में झूठी शान के नाम हत्या आम है। हर साल सैकड़ों महिलाओं को जान गंवानी पड़ती है।