पाकिस्तान में चीन के नागरिकों पर आत्मघाती हमला हुआ है। अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि चीनी नागरिकों से लदी एक गाड़ी पर ये हमला किया गया जिसमें पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई। हैरानी की बात ये है कि सुरक्षा कड़ी थी, लेकिन फिर भी एक अनजान गाड़ी जो विस्फोटकों से भरी पड़ी थी, उसने चीनी नागरिकों की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी और एक ब्लास्ट हुआ।

अभी के लिए इस हमले में गाड़ी के ड्राइवर ने भी अपनी जान गंवाई है। उसका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चीनी नागरिकों इस्लामाबाद से दासू की ओर जा रहे थे जब ये हमला हुआ। अब ये कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले भी ऐसे ही आत्मघाती हमले हो चुके हैं, चीन की तरफ से उनकी कड़ी आलोचना तक की गई है।

पिछले साल ही बलूचिस्तान में भी चार चीनी इंजीनियरों को निशाना बनाया गया था, एक आत्मघाती हमले में उन सभी को मौत के घाट उतार दिया गया। उनके अलावा दो आतंकी और पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी मारे गए थे। उससे दो साल पहले 9 चीनी नागरिकों को भी ऐसे ही पाकिस्तान में मार दिया गया था।

समझने वाली बात ये है कि बलूचिस्तान में पिछले कई सालों से इसी तरह से चीन के नागरिकों पर हमले हो रहे हैं। वहां की लिबरेशन आर्मी और उनके लड़ाके ऐसे हमलों को अंजाम देते रहते हैं। असल में चीन का एक बड़ा निवेश बलूचिस्तान में होता है, सीपीईसी प्रोजेक्ट भी यहां से होकर गुजरता है जिसका विरोध लंबे समय से बचूलिस्तान के द्वारा किया जा रहा है। इसी वजह से ऐसे आत्मघाती हमले होते रहते हैं।