Pakistan Bomb Blast News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अकोरा खट्टक जिले में मौजूद मदरसा दारुल उलूम हक्कानिया में हुए में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम मौके पर पहुंच गई। घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल राशिद ने कहा कि अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
दूसरी ओर लेडी रीडिंग अस्पताल एमटीआई के प्रवक्ता ने बताया कि अकोरा खट्टक विस्फोट में हताहतों के आने की आशंका के चलते एलआरएच में आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है। पूरा स्टाफ किसी भी हालात से निपटने और घायलों को सही इलाज देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। डॉन के केपी ब्यूरो चीफ अली अकबर ने पुष्टि की है कि मदरसे के मुख्य हॉल में शुक्रवार की नमाज के दौरान जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद अधिकारियों ने नौशेरा में इमरजेंसी की घोषणा कर दी।
मौलाना हमीदुल हक हक्कानी टारगेट थे- इंस्पेक्टर जनरल
इंस्पेक्टर जनरल जुल्फिकार हमीद ने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार यह एक आत्मघाती हमला है। कुछ लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि मौलाना हमीदुल हक हक्कानी टारगेट थे। हमलावर शुक्रवार की नमाज अदा करते समय साइड गेट से मस्जिद में घुसा। संस्था की वेबसाइट के अनुसार, मदरसे की स्थापना सितंबर 1947 में इस्लामिक विद्वान मौलाना अब्दुल हक हक्कानी ने की थी। इससे पहले, मदरसे की जांच तब हुई थी जब इसके छात्रों पर पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या में शामिल होने का आरोप लगा था। हालांकि, मदरसे ने लगातार संदिग्धों से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है।
बद्रीनाथ और माणा के बीच सुबह 7:15 बजे आया हिमस्खलन
पाकिस्तानी नेताओं ने हमले की निंदा की
पाकिस्तान के नेताओं ने हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घायलों के लिए जानमाल के नुकसान पर संवेदना जाहिर की है और घायल लोगों के लिए तुरंत मेडिकल सहायता देने की मांग की है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले को क्रूर और अक्षम्य अपराध करार दिया और अपराधियों को देश, राष्ट्र और मानवता का दुश्मन बताया। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने हमले की निंदा करते हुए इसे खुला आतंकवाद बताया और कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में एकजुट रहेगा।
