पाकिस्तान रविवार को एक बड़े आतंकी हमले से दहल गया। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भीषण बम धमाका हुआ जिसमें अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 150 के करीब घायल बताए जा रहे हैं। इस आतंकी हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उस वीडियो में तबाही का एक ऐसा मंजर दिख रहा है जिसे देख सभी की रूह काप गई है।
धमाके का डराने वाला वीडियो
वायरल वीडियो में कुछ नेता मंच पर खड़े होकर अपना भाषण दे रहे हैं। वहीं समर्थक भीड़ लगातार जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगा रही है। वीडियो में 12 सेकेंड तक ऐसे ही जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगते रहते हैं, लेकिन उसके तुरंत बाद एक तेज धमाका होता है और चीख-पुकार मच जाती है। लोग इधर-उधर भाग रहे होते हैं और बस जान बचाने की कोशिश दिखती है।
आतंकी हमलों का पुराना इतिहास, कौन जिम्मेदार?
अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने भी नहीं ली है, लेकिन क्योंकि हमला खैबर पख्तूनख्वा में हुआ है, ऐसे में टीटीपी की भूमिको को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ये पूरा इलाका क्योंकि अफगानिस्तान की सीमा के पास है, ऐसे में यहां पर पाकिस्तानी तालिबान द्वारा कई मौको पर बड़े और घातक हमले किए गए हैं। उसी कड़ी में अब रविवार को ये बम धमाका हुआ है जिसमें अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अभी के लिए इस पूरे मामले की जांच की बात कही जा रही है। सरकार की तरफ से भी आश्वासन दिया गया है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन बड़ी बात ये है कि इससे पहले भी जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) के कार्यक्रमों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया है। उसके बाद भी अगर सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हो गई है, तो प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
इस आतंकी हमले पर एक चश्मदीद ने खौफजदा करने वाला अपना अनुभव साझा किया है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा गया कि हम बयान सुन रहे थे कि तभी अचानक से तेज बम धमाके की आवाज आई। हम बेहोश हो गए थे और जब होश आए तो सब जगह बस खून था।
यहां ये समझना जरूरी है कि पिछले साल नंवबर में जब से टीटीपी से पाक सरकार की बातचीत फेल हुई है, आतंकी संगठन की तरफ से हमले और ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं। एक आंकड़ा तो ये भी बताता है कि इस साल अभी तक आतंकी हमलों में 389 लोगों की जान जा चुकी है। बड़ी बात ये है कि लगातार आतंकी हमलों में इजाफा देखने को मिल रहा है।