पाकिस्तान में चुनाव से एक दिन पहले फिर जोरदार धमाका हुआ है। अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। ये धमाका बलूचिस्तान के पिशीन और किला सैफुल्लाह प्रांत में हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक चुनावी कार्यलय के पास में ये धमाका हुआ है जिसमें अभी तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है,वहीं 30 से ज्यादा घायल भी बताए जा रहे हैं।
हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान में जब से चुनाव का ऐलान हुआ है, लगातार बम धमाके देखने को मिले हैं। सिर्फ प्रांत बदले हैं, लेकिन हमले लगातार होते रहे हैं। ये कोई पहला ऐसा चुनाव नहीं है, जब इस प्रकार की और इस हद की हिंसा पाकिस्तान में देखने को मिल रही हो। यहां पर आतंकवादियों द्वारा लगातार ऐसे हमले किए जाते रहते हैं। उसी कड़ी में इस बार चुनाव से ठीक पहले बलूचिस्तान में कई हमले हुए हैं। कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
बुधवार को हुए हमले की बात करें तो ये एक फिदायीन अटैक है जहां पर बाइक पर युवक आए थे और उन्होंने खुद को चुनावी कार्यलय के पास में ही उड़ा लिया। मौके पर ही 26 लोगों ने दम तोड़ दिया, चिंता की बात ये है कि ये आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, पास के ही पिशीन अस्पताल में सभी को इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारीर भी पहुंच चुके हैं और मामले की जांच शुरू की जा चुकी है।
जानकारी तो ये भी मिली है कि बुधवार को ही बलूचिस्तान के कई इलाकों में कुल 9 ग्रेनेड हमले किए गए। क्वेटा के बाहरी इलाकों में भी हमलों को अंजाम दिया गया, मंगलवार को तो एक स्कूल पर भी हथगोले फेंकने का काम हुआ। लगातार हो रहे इन हमलों की वजह से जमीन पर तनाव का माहौल है,लोगों में खौफ पसर चुका है। वोटिंग करने से सभी डर रहे हैं।