पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा धमाका हुआ। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई। बलूचिस्तान के मस्तुंग में शुक्रवार को पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान हुए विस्फोट में पांच स्कूली बच्चों और एक पुलिसकर्मी सहित सात लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस चीफ फतेह मोहम्मद के अनुसार स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक मोटर रिक्शा पास ही था, तभी एक मोटरसाइकिल में रखा बम फट गया। इस विस्फोट में 22 लोग घायल भी हुए हैं।
मोटरसाइकिल में रखे आईईडी को किया गया ब्लास्ट
कलात डिविजन के कमिश्नर नईम बजई ने कहा, “ऐसा लगता है कि एक मोटरसाइकिल में रखे आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को पुलिस मोबाइल के पास विस्फोट कर दिया गया। अब तक सात लोग मारे गए हैं, जिनमें पांच स्कूली छात्र भी शामिल हैं।”
अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन संदेह है कि इसे अलगाववादी समूहों ने अंजाम दिया है। हाल के महीनों में अलगाववादी समूहों ने सुरक्षाबलों और नागरिकों पर हमले तेज कर दिए हैं। प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार, विस्फोट के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, स्टाफ नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मियों को ड्यूटी पर बुलाया गया है।
क्यों पंजाबियों पर बलूचिस्तान में होते रहे हैं हमले? जानिए आज़ादी की लड़ाई से अबतक का क्या है इतिहास
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की हमले की निंदा
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने बमबारी की निंदा की और विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई तब तक जारी रखने की कसम खाई जब तक कि देश से उनका सफाया नहीं हो जाता। बलूचिस्तान लंबे समय से चल रहे विद्रोह की आग में जल रहा है। यहां पर अलग-अलग अलगाववादी समूह मुख्य रूप से सुरक्षाबलों पर हमले करते रहे हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) समेत कई गुट पाकिस्तान की सरकार से आजादी की मांग कर रहे हैं।
बीएलए ने विदेशियों को भी निशाना बनाया है। पिछले महीने इसने दक्षिणी शहर कराची में एक हवाई अड्डे के बाहर चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में चीन के दो कर्मचारी मारे गए थे और आठ घायल हुए थे।