पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में विश्वविद्यालय के बाहर पुलिस चौकी को निशाना बना कर किए गए एक विस्फोट में मंगलवार (10 मई) दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। प्रांतीय गृहमंत्री मीर सरफराज बुगती ने बताया, ‘‘सुरक्षा के मकसद से यूनिवर्सिटी गेट के बाहर बनाई गई एक पुलिस चौकी को निशाना बना कर हमला किया गया। दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन पुलिसकर्मी समेत पांच लोग जख्मी हो गए।’’

बुगती ने कहा कि बम निष्क्रिय करने वाला दस्ता घटनास्थल पर है और पता लगा रहा है कि विस्फोट कैसे हुआ। गृहमंत्री ने कहा, ‘‘जख्मी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।’’

इस बीच, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले के लिए जिम्मेदार होने का दावा किया है। उसका दावा है कि उसकी एक विशेष इकाई ने देशी विस्फोटक के माध्यम से पुलिस को निशाना बनाया। यह प्रांत प्राकृतिक संसाधनों से मालामाल है और यह एक दशक से ज्यादा अरसे से आतंकवाद और जातीय हिंसा से ग्रस्त है।