पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने का दावा किया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी पर आधारित एक अभियान में कम से कम 30 आतंकवादियों को मार गिराया है। उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का एक आदिवासी बाहुल्य जिला है, जो लंबे समय से इस्लामी आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह रहा है। इस इलाके को स्वतंत्र पत्रकारों और मानवाधिकार समूहों की पहुंच से दूर माना जाता है।
समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को एक बयान जारी करके कहा कि उसने अफगानिस्तान की सीमा के पास दक्षिणी वजीरिस्तान में एक मुठभेड़ के दौरान 30 इस्लामी आतंकवादियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि दोनों देशों (पाकिस्तान और अफगानिस्तान) में सक्रिय आतंकवादियों के कबायली जिले को खाली कराने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई। गौरतलब है कि, इससे पहले पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर घात लगाकर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस दौरान हुई गोलीबारी में चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और कई घायल हो गए थे।
बता दें कि 2025 में जनवरी महीने से पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले बढ़ रहे हैं। दिसंबर 2024 की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक हैं। हाल ही में एक थिंक टैंक ने इस बारे में जानकारी दी थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में जनवरी में 185 आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवाद से खैबर पख्तूनख्वा सबसे अधिक प्रभावित प्रांत रहा, उसके बाद बलूचिस्तान का स्थान है। (भाषा)