पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की हत्या कर दी गई है। अज्ञात हमलावरों ने सरफवराज पर हमला किया और अब उसकी मौत की पुष्टि कर दी गई है। समझने वाली बात ये है कि अमीर सरफवराज वही शख्स है जिसने जेल में भारत के सरबजीत की हत्या कर दी थी। अब अज्ञात हमलावरों ने सरफवराज का भी काम तमाम कर दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि ISI के इशारों पर ही जेल के अंदर सरबजीत की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उस हत्या का मास्टरमाइंड सरफराज था जिसने गला घोंटकर सरबजीत को मार डाला था। 1990 में सरबजीत गलती से पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गया था, तब वहां की सेना ने उसे पकड़ लिया और फिर एक फर्जी मामले में फंसाकर कई सालों तक जेल में रखा। जब कई सालों के संघर्ष के बाद जेल से रिहा होने का समय आया, साजिश के तहत सरबजीत को मरवा दिया गया।

अब पाकिस्तान में ऐसे अज्ञात हमले कई बार हुए हैं, कई बार ऐसे ही साजिश के तहत हत्याओं को अंजाम दिया गया है। वैसे अभी तक पाकिस्तान में कई बड़े आतंकियों का भी सफाया जा रहा है। गार्जियन की इंटेलिजेंस रिपोर्ट में तो कहा गया है कि भारत के इशारों पर ही उन आतंकियों का सफाया हो रहा है। ये अलग बात है कि अभी तक भारत ने उन इनपुट्स पर अपना रुख साफ नहीं किया है।

वैसे कुछ समय पहले खबर तो ये भी आई थी कि दाऊद इब्राहिम की हत्या हो चुकी है। उसे जहर देकर मार दिया गया। लेकिन वो एक ऐसा सस्पेंस था जिस पर आज भी आधिकारित तौर पर पाकिस्तान की तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया है। इससे पहले भी उसकी मौत की खबरें कई दफा चल चुकी हैं, लेकिन हर बार उसकी पुष्टि नहीं होती।